* पन्ना में पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होगा समारोह
* कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने की तैयारियों की समीक्षा
पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 01 नवंबर 2019 को समारोहपूर्वक मनाए जाने के संबंध में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजन के संबंध में संबंधित विभागों को जो जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं उसके अनुसार सभी ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। स्थापना दिवस संबंधी कार्यक्रम का आयोजन पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा।
समारोह का शुभारंभ प्रातः 10:28 बजे मुख्य अतिथि के आगमन के साथ होगा। प्रातः 10:30 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का आयोजन होगा। प्रातः 10:35 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रातः 10:55 बजे संकल्प तथा प्रातः 11 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के उपरांत प्रातः 11:30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। इस अवसर पर खाद्य विभाग द्वारा मार्गदर्शिका वितरण, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा व्यंजन प्रतियोगिता तथा स्व-सहायता समूह द्वारा हस्तशिल्प सामग्री की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषकों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन उनके कार्यालय में किया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में महिला स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य विभाग भी अपने कार्यालयों में गतिविधियां आयोजित करेंगे। सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बालागुरू के., अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी के साथ सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।