
* पीड़िता का आरोप- चेम्बर में बुलाकर करता था अश्लील हरकतें
* कार्यस्थल में यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले की पन्ना पुलिस ने शुरू की जाँच
पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय में स्थित मिशनरी संस्था के हॉस्पिटल की एक स्टॉफ नर्स ने हॉस्पिटल के संचालक पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। नर्स के अनुसार हॉस्पिटल संचालक उसे अक्सर किसी बहाने से अपने चेम्बर में बुलाकर अश्लील बातें व हरकतें करता था। कुछ दिन पूर्व नाईट ड्यूटी के दौरान उसने हमबिस्तर होने के लिए दबाब बनाया। युवती ने गलत काम का विरोध किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाना पन्ना में दी है, जिस पर पुलिस मदर टेरेसा हॉस्पिटल संचालक फादर टोजी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

वर्तमान में हमारा देश कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है। इस भीषण संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री नागरिकों से कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं- डॉक्टर, नर्सेस, सफाईकर्मी, पुलिस एवं अन्य सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों का आदर-सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाने का आव्हान कर रहे हैं। साथ ही व्यवसायियों एवं निजी संस्थाओं से आपदा की इस घड़ी में अपने कर्मचारियों को नौकरी से न निकालने की अपील भी प्रधानमंत्री जी द्वारा निरंतर की जा रही है। लेकिन इसके उलट पन्ना में मदर टेरेसा हॉस्पिटल के संचालक ने कथित तौर स्टॉफ नर्स के साथ न सिर्फ शर्मनाक अश्लील हरकत की गई बल्कि विरोध करने पर उसे नौकरी से भी निकाल दिया। मदर टेरेसा हॉस्पिटल पन्ना जिले का एकमात्र निजी हॉस्पिटल है, जिसके विनम्र और मृदुभाषी स्वभाव के युवा संचालक फादर टोजी पर यौन उत्पीड़न के बेहद संगीन आरोप लगने से लोग हैरान हैं।
कुछ दिनों से कर रहा था परेशान

मदर टेरेसा हॉस्पिटल की पूर्व स्टॉफ नर्स मानसी सिंह 24 वर्ष (परिवर्तित नाम) ने सोमवार 13 अप्रैल को कोतवाली थाना पन्ना में एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र दिया है। जिसमें उल्लेख है कि कुछ दिन पूर्व उसे पता चला कि मदर टेरेसा हॉस्पिटल पन्ना के संचालक फादर टोजी मुझे गंदी नजर से देखते हैं। मानसी (परिवर्तित नाम) का आरोप है कि ड्यूटी के दौरान अक़्सर किसी न किसी बहाने से चेम्बर में बुलाकर फादर उसके साथ अश्लील बातें और गंदी हरकतें करता था। मना करने पर उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती थी। दिनांक 01 अप्रैल को उसकी नाईट शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई।
