अभी-अभी : कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का प्रधानमंत्री ने किया ऐलान

0
805
राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

* 20 अप्रैल से कुछ आवश्यक गतिविधियों की मिल सकती है सशर्त अनुमति

* लॉकडाउन उल्लंघन हुआ या कोरोना ने पैर पसारे तो वापस ले ली जायेगी अनुमति

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु 25 मार्च को लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन के आज अंतिम दिन मंगलवार 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सम्बोधित किया। उन्होंने 3 मई तक देश में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। साथ ही यह भी कहा कि 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों की अनुमति दी जाएगी। यदि किसी इलाके कोरोना संक्रमण फैलता है तो तत्काल ये अनुमति वापस ले ली जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लोग लॉकडाउन के कारण बहुत कष्ट सह रहे हैं। उन्होंने लोगों के त्याग की सराहना की है। मोदी ने कहा कि अगर समय पर क़दम नहीं उठाया जाता तो हालात और ख़राब होते। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग से इस महामारी को क़ाबू पाने में बहुत मदद मिली है। मोदी ने कहा कि तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा, उन्होंने कहा कि सभी ने यही सुझाव दिया है।
 प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने के बाद पहले से भी ज़्यादा सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि कठोरता और ज़्यादा बढ़ाई जाएगी। मोदी ने कहा कि 20 अप्रैल तक लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, इसका मुल्यांकन लगातार किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर लॉकडाउन का पालन ठीक से किया जाएगा तो हो सकता है कि 20 अप्रैल के बाद कुछ मोहलत दी जाए। लेकिन उन्होंने कहा कि ये छूट भी बहुत सारी शर्तों के साथ होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से अपील की है कि वो लॉकडाउन का पालन करें और जहां हैं वहीं पर रहें। उन्होंने कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में जनता का साथ भी माँगा है।

इन सात बातों में देशवासियों से माँगा साथ-

  • घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
  • लॉकडाउन का सही तरीके से पालन करें, घर में बने मास्क का उपयोग करें।
  • एम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देश का पालन करें।
  • आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करें और दूसरों को भी करवाएं
  • जितना हो सके, गरीब परिवारों की मदद करें।
  • अपने व्यवसाय, उद्योग में काम करने वालों का ख्याल रखें, नौकरी से न निकालें।
  • कोरोना वॉरियर्स- डॉक्टर, नर्सेस, सफाईकर्मी, पुलिस का सम्मान करें।