हनुमान जी की क़सम देकर रिश्वत लेने वाले पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

0
322

*   पन्ना जिले के शाहनगर क़स्बा में की गई कार्रवाई

*   सीमांकन करने के एवज में किसान से ली तीन हजार रुपए की घूस

*   जिले के सरकारी कार्यालयों में घूसखोरी और भ्रष्टाचार हावी

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने गुरुवार को पन्ना जिले के शाहनगर क़स्बा में दबिश देकर पटवारी मनोज शुक्ला को एक किसान से 3 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। घूसखोरी से परेशान किसान लड्डू सिंह की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस के द्वारा ट्रैप कार्रवाई को पटवारी के आवास पर अंजाम दिया गया। शाहनगर तहसील के हल्का नंबर-06 पदस्थ पटवारी मनोज शुक्ला ने किसान लड्डू सिंह से उसके निर्माणाधीन मकान के सीमांकन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के एवज में पांच हजार रुपये बतौर रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस के द्वारा पटवारी को घूस लेते हुए गिरफ्तार करने की खबर आते ही शाहनगर तहसील मुख्यालय समेत समूचे जिले के प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। रिश्वत लिए बगैर कोई काम न करने वाले और भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबे सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की धड़कनें तेज हो गईं। पन्ना जिले में नव वर्ष 2022 में लोकायुक्त पुलिस की यह पहली ट्रैप कार्रवाई है।