लोकसभा चुनाव 2024 : दूसरे चरण में MP की छह लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 54.83 प्रतिशत मतदान

0
259
खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पन्ना जिले के एक मतदान केन्द्र पर लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए कतारबद्ध खड़े मतदाता। (फाइल फोटो)

*     खजुराहो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शाम 6 बजे तक 56.86 प्रतिशत हुआ मतदान

*      ईवीएम मशीनों में कैद हुआ जनता का फैसला, 4 जून को आएंगे नतीजे 

*     खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पन्ना जिले की तीन विधानसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक 61 प्रतिशत मतदान

शादिक खान,पन्ना/भोपाल। (www.radarnews.in) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज मध्य प्रदेश के छह संसदीय क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 54.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने के 4 घंटे बाद यानी रात्रि 10 बजे तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश की वेबसाइट पर शाम 5 बजे तक की वोटर टर्नआउट रिपोर्ट उपलब्ध थी। वोटिंग समाप्त होने पर कुल अनुमानित मतदान प्रतिशत के आंकड़े (डाटा) उपलब्ध नहीं हो सके। शाम 5 बजे तक की स्थिति में होशंगाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक 63.44 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि रीवा में सबसे कम 45.2 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ (अजा) में 57.19 प्रतिशत, दमोह में 53.66 प्रतिशत, खजुराहो में 52.91 प्रतिशत और सतना में 57.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक हुए मतदान प्रतिशत की जानकारी।

खजुराहो क्षेत्र के मतदान प्रतिशत की विधानसभावार जानकारी

खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पन्ना जिले के एक मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए कतारबद्ध खड़ीं महिला मतदाता।
लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत दूसरे चरण में शुक्रवार 26 अप्रैल को खजुराहो संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। शाम 6 बजे तक खजुराहो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 56.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाली चंदला विधानसभा में 50.19 प्रतिशत राजनगर विधानसभा में 57.28, पवई विधानसभा में 60.64, गुनौर विधानसभा में 59.71, पन्ना विधानसभा में 58.61, विजयराघवगढ़ विधानसभा में 56.65, मुड़वारा विधानसभा में 54.65 और बहोरीबंद विधानसभा में 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान संपन्न होने के साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईव्हीएम मशीनों में कैद हो गया है। विदित हो कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। यानी चुनाव नतीजे जानने के लिए करीब डेढ़ माह तक इंतजार करना पड़ेगा।

पन्ना जिले की तीनों सीटों पर 461069 मतदाताओं ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही को दिखाते हुए पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार और पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा।
खजुराहो संसदीय क्षेत्र में शामिल पन्ना जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए कुल 901 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने सुबह से ही पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। लोकतंत्र के महापर्व पर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं सहित महिला-पुरूष एवं युवा मतदाताओं द्वारा भी मतदान किया गया। पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार रडार न्यूज़ को बताया, पन्ना जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर शाम छह बजे तक की स्थिति अनुमानित 61 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि, मतदान प्रतिशत की वास्तविक स्थिति का पता शनिवार को चल पाएगा। क्योंकि मतदान दलों के देर रात्रि तक वापस लौटने पर डाटा संकलन किया जाएगा फिर उसे क्रॉस चेक करने के पश्चात स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पन्ना जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 461069 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 254873 पुरुष मतदाता, 206194 महिला मतदाता और 2 अन्य मतदाता शामिल हैं।