
* खजुराहो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शाम 6 बजे तक 56.86 प्रतिशत हुआ मतदान
* ईवीएम मशीनों में कैद हुआ जनता का फैसला, 4 जून को आएंगे नतीजे
* खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पन्ना जिले की तीन विधानसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक 61 प्रतिशत मतदान
शादिक खान,पन्ना/भोपाल। (www.radarnews.in) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज मध्य प्रदेश के छह संसदीय क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 54.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने के 4 घंटे बाद यानी रात्रि 10 बजे तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश की वेबसाइट पर शाम 5 बजे तक की वोटर टर्नआउट रिपोर्ट उपलब्ध थी। वोटिंग समाप्त होने पर कुल अनुमानित मतदान प्रतिशत के आंकड़े (डाटा) उपलब्ध नहीं हो सके। शाम 5 बजे तक की स्थिति में होशंगाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक 63.44 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि रीवा में सबसे कम 45.2 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ (अजा) में 57.19 प्रतिशत, दमोह में 53.66 प्रतिशत, खजुराहो में 52.91 प्रतिशत और सतना में 57.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

खजुराहो क्षेत्र के मतदान प्रतिशत की विधानसभावार जानकारी

लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत दूसरे चरण में शुक्रवार 26 अप्रैल को खजुराहो संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। शाम 6 बजे तक खजुराहो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 56.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाली चंदला विधानसभा में 50.19 प्रतिशत राजनगर विधानसभा में 57.28, पवई विधानसभा में 60.64, गुनौर विधानसभा में 59.71, पन्ना विधानसभा में 58.61, विजयराघवगढ़ विधानसभा में 56.65, मुड़वारा विधानसभा में 54.65 और बहोरीबंद विधानसभा में 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान संपन्न होने के साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईव्हीएम मशीनों में कैद हो गया है। विदित हो कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। यानी चुनाव नतीजे जानने के लिए करीब डेढ़ माह तक इंतजार करना पड़ेगा।
पन्ना जिले की तीनों सीटों पर 461069 मतदाताओं ने किया मतदान
