भोपाल। रडार न्यूज भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार 29 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें कर्नाटक, राजस्थान, मध्यप्रदेश की 3-3 सीटों और जम्मू-कश्मीर तथा महाराष्ट्र की एक-एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए है। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने दो सांसदों बालाघाट से बोध सिंह भगत और खरगोन सीट से सुभाष पटेल का टिकिट काटते हुए वहाँ नए चेहरों को चुनावी समर में उतारने का ऐलान किया है। पार्टी ने बालाघाट से ढाल सिंह बिसेन, खरगोन से गजेंद्र पटेल और राजगढ़ से रोडमल नगर को टिकिट दिया है। इसके पूर्व भी बीजेपी ने एमपी में अपने 5 सांसदों के टिकिट काटे थे। खरगोन और बालाघाट सीट से मौजूदा सांसदों के टिकिट काटने के निर्णय के पीछे पार्टी सूत्रों द्वारा उनका औसत प्रदर्शन, सर्वे रिपोर्ट में खराब स्थिति, स्थानीय स्तर पर विरोध अदि कारण बताए जा रहे है।