
-
मंत्री बृजेन्द्र प्रताप ने जिला चिकित्सालय को 20 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) कहर बरपाते कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश भर के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत की ख़बरें कई दिनों से सुर्ख़ियों में बनीं हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर ऑक्सीजन न मिलने से असमय ही उनकी साँसें थमने की हृदय विदारक घटनाओं से हा-हाकार की स्थिति निर्मित है। कोरोना संक्रमितों की तादाद प्रतिदिन जिस तेजी से बढ़ रही है उससे ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति (उपलब्धता) में आए बड़े अंतर के कारण हालात बेकाबू हो चुके हैं। लोग अपनों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के पीछे भाग रहे हैं। इस गंभीर संकट के समय मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत की जानलेवा स्थिति का सामना न करना पड़े इसके लिए क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के खनिज एवं श्रम विभाग के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय को विधायक निधि से 10 लीटर वाले 20 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। जिसके माध्यम से कोविड-19 के मरीजों को नियमित रूप से न सिर्फ ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा मिल सकेगी बल्कि सिलेंडरों से सप्लाई की जाने वाली ऑक्सीजन की किल्लत से भी निजात मिलेगी। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराकर यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया किया गया है कि पन्ना में ऑक्सीजन की कमी के कारण अब किसी भी मरीज की साँसें ना थमने पाए।
पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग जिला चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा। वर्तमान में जिला चिकित्सालय में ढाई सौ ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग कोरोना संक्रमित मरीजों को आवश्यकतानुसार मेडिकल ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। इन सिलेण्डरों के खाली होने पर तत्काल पुरैना स्थित ऑक्सीजन संयंत्र से रिफिल करवाया जाता है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के अधिकांश मामलों में मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है और संक्रमण फेंफड़ों तक पहुँचने पर मरीज को सांस लेने में परेशानी होती है। ऐसे मरीजों को मेडिकल ऑक्सीजन के जरिए कृतिम साँसें दी जाती हैं।
जानिए कैसे काम करता है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
