
* पन्ना नगर में वार्डवार तीन टीमें बीमार व्यक्तियों की जांच में जुटीं
पन्ना। (www.radarnews.in) जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में किल कोरोना अभियान-2 शुक्रवार 23 अप्रैल शुरू हो चुका है। इस अभियान के तहत बीमार व्यक्तियों के डोर-टू-डोर सर्वे हेतु वार्डवार गठित टीमों के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की प्रभावी रोकथाम हेतु संदिग्ध मरीजों की जांच एवं संक्रमित मरीजों को आवश्यक उपचार मुहैया कराया जा रहा है। पन्ना नगर में इस महत्वपूर्ण अभियान के लिए 3 टीमें नियुक्त की गई है। जिसमें एक टीम के प्रभारी उदल सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, दूसरी टीम की प्रभारी दीपा चतुर्वेदी तहसीलदार एवं तीसरी टीम का प्रभारी परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार को बनाया गया है। इस सर्वे की मॉनिटरिंग जिला पंचायत सीईओ बालागुरु के. के द्वारा की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना नगर में पहले दिन इन टीमों के द्वारा कोरोना संदिग्ध कुल 338 लोगों के सैंपल रैपिड एंटीजन किट से लिए गए। जिसमें 46 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित निकले व्यक्तियों को तत्काल मेडिसिन किट एवं निर्देशन पत्र सौंपकर ओम आइसोलेट करवाया गया। संबंधित व्यक्तियों की जानकारी कोविड कण्ट्रोल एवं कमाण्ड सेंटर को दी गई। जहां से समय-समय पर मेडिकल टीम के द्वारा उनसे संपर्क कर निगरानी की जायेगी और आवश्यक परामर्श दिया जाएगा।
