* क्षेत्र के सभी मतदाता करें मताधिकार का प्रयोग- कलेक्टर श्री खत्री
पन्ना। रडार न्यूज लोकसभा चुनाव के पाँचवें चरण में एवं प्रदेश में दूसरे चरण में सोमवार 6 मई को जिन सात संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है उनमें खजुराहो संसदीय क्षेत्र भी शामिल है। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन जिलों छतरपुर, पन्ना और कटनी के 08 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 18 लाख 42 हजार 95 मतदाता नया सांसद चुनने के लिए आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में सर्विस वोटर शामिल हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। खजुराहो संसदीय क्षेत्र से इस बार 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आज शाम को वोटिंग समाप्त होने पर मतदाताओं का फैसला और प्रत्याशियों की किस्मत ईव्हीएम में कैद हो जाएगी। पन्ना के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पन्ना जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के 7 लाख 9 हजार 931 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी प्रकार कटनी जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के 6 लाख 93 हजार 767 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। छतरपुर जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों के 4 लाख 38 हजार 397 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
श्री खत्री ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग अपने मताधिकार का सोमवार 6 मई को होने वाले मतदान में उपयोग अवश्य करें। मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक कदम उठाए गए हैं। जिसके तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी हैं। वहीं दिव्यांग, वृद्धजन एवं गर्भवती माताओं के लिए बिना लाईन में लगे मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। पन्ना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खत्री द्वारा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, बगैर भय के करें। मतदान करना उनका अधिकार और जिम्मेदारी है। लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग प्रत्येक मतदाता को करना चाहिए।