खजुराहो संसदीय क्षेत्र-08 : सांसद वीडी शर्मा ने क्षेत्र को सिर्फ लूटने का काम किया, कुछ देने का काम नहीं किया : संजय यादव

0
646
पन्ना के सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त खजुराहो लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व विधायक संजय यादव। (मध्य में)

*     कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी ने खजुराहो सांसद पर बोला करारा हमला

*     डबल इंजन की सरकार में एक भी ऐसा काम नहीं कराया जिसे उपलब्धि के तौर पर बता सकें

*     40 करोड़ की सांसद निधि को क्षेत्र के विकास में ईमानदारी से नहीं किया खर्च

*     पूर्व खनिज मंत्री पर निशाना साधते हुए बताया रेत माफियाओं का संरक्षणदाता

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) केन्द्र व मध्य प्रदेश में दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार है, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा सेकेण्ड सीएम माने जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी पांच साल में सांसद ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक भी ऐसा काम नहीं कराया जिसे वह अपनी उपलब्धि के तौर पर बता सकें। सांसद वीडी शर्मा ने खजुराहो संसदीय क्षेत्र को सिर्फ लूटने का काम किया है, कुछ भी देने का काम नहीं किया है। उन्होंने अपनी सांसद निधि भी किसी गांव में खर्च नहीं की, फिर पांच वर्ष की सांसद निधि के करीब 40 करोड़ रुपए कहां चले गए ? यह बड़ा महत्वपूर्ण सवाल है। लेकिन कोई आवाज़ इसलिए नहीं उठाता क्योंकि वीडी शर्मा की सरकार है। वह आवाज उठाने-विरोध करने वालों को झूठे केस में फंसा देते या फिर पिटाई करवा देते हैं, यही उनका असली चरित्र है। राजनीति में आने के बाद से वीडी (विष्णु दत्त शर्मा) ने सिर्फ दो ही काम किए गुंडागर्दी और लूट। यह गंभीर आरोप कांग्रेस के नवनियुक्त खजुराहो लोकसभा प्रभारी एवं बरगी के पूर्व विधायक संजय यादव ने लगाए हैं। खजुराहो संसदीय क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद बीते दिवस पन्ना पहुंचे श्री यादव ने क्षेत्र में की बदहाली, जनता की उपेक्षा, अराजकता और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए उन पर जमकर हमला बोला।
विष्णु दत्त शर्मा, सांसद खजुराहो संसदीय क्षेत्र।
कांग्रेस के नवनियुक्त लोकसभा प्रभारी संजय यादव ने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा में खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा (वीडी शर्मा) पर कटाक्ष करते हुए कहा- उनको अपने निर्वाचन क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी नहीं है, यह भी पता नहीं कौन सा गांव कहां पर स्थित है? असल में वह यदा-कदा ही क्षेत्र के भ्रमण पर आते है, और जब भी आते हैं तो सांसद महोदय का दौरा सूबे के सीएम की तर्ज पर होता है। इसलिए जमीनी स्थिति से रूबरू नहीं पाते। लोकसभा प्रभारी श्री यादव ने कहा, मुझे बड़ा आश्चर्य होता है केन्द्र में और राज्य दोनों ही जगह भाजपा की सरकार होने के बाद भी खजुराहो सांसद अपने क्षेत्र में सिंचाई के पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं करा पाए। रोजगार की भी कोई व्यवस्था नहीं, शिक्षा और चिकित्सा की हालत भी बदतर है। इन पांच सालों में सांसद की कोई उपलब्धि नहीं है। जनहित या क्षेत्र के विकास का एक भी ऐसा काम नहीं जिसका उल्लेख किया जा सके। दरअसल, वीडी शर्मा जी को विकास कार्य कराने तरीका ही मालूम नहीं और ना ही विकास से उनका दूर-दूर तक कोई लेना-देना है। सांसद के तौर पर विकास के जिन कार्यों को सहजता से कराया जा सकता है, उन कार्यों को भी नहीं किया। पूर्व विधायक संजय यादव ने सांसद वीडी शर्मा के नाकारेपन पर बेहद तल्ख़ टिप्पणी करते हुए कहा कि, “खजुराहो संसदीय क्षेत्र का बड़ा दुर्भाग्य है, इस क्षेत्र को ऐसे सांसद मिले जिन्होंने यहां की जनता को ठगने और लूटने का काम किया है। साथ ही क्षेत्र में दहशत का वातावरण निर्मित किया है।”

भाजपा सांसदों ने किया निराश

कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा, इस संसदीय क्षेत्र (वर्तमान में खजुराहो संसदीय क्षेत्र, पूर्व में दमोह-पन्ना क्षेत्र ) के लोग पिछले 30-35 साल से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी को अपना पूर्ण समर्थन देकर प्रचंड बहुमत से विजयी बना रहे हैं। इस दौरान केन्द्र में पांच साल तक स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार रही और पिछले 10 साल से मोदी सरकार काबिज है। इतना ही नहीं प्रदेश में भी लगभग 20 साल से भाजपा की ही सरकार है। बावजूद इसके बुंदेलखंड अंचल का यह इलाका विकास की दौड़ में काफ़ी पीछे है। अधिकांश गांवों में बुनियादी सुविधाओं को भी लोग मोहताज हैं। क्षेत्र की बदहाली से पता चलता है कि भाजपा सांसदों ने चुनाव के समय जनता से जो वादे किए उन्हें ईमानदारी से पूरा नहीं किया। भाजपा सांसदों ने इस क्षेत्र के लोगों को निराश किया है। आपने बताया कि, केन्द्र में जब डॉ. मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार थी तब हजारों करोड़ रुपए का विशेष पैकेज बुंदेलखंड के विकास के लिए दिया गया था। लेकिन बुंदेलखंड विशेष पैकेज की राशि को जनता की खुशहाली के लिए खर्च न करके राज्य की भाजपा सरकार ने इसे दोनों हाथों से लूटने का काम किया है।

जनता ने जिताया-ईव्हीएम ने चुनाव हराया

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त खजुराहो लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व विधायक संजय यादव।
कांग्रेस के खजुराहो लोकसभा प्रभारी श्री यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, मध्यप्रदेश में संपन्न हुए हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की कहीं से भी स्थिति ख़राब नहीं थी। लेकिन यह चुनाव असामान्य चुनाव था, जैसा दिख रहा था वैसा हो नहीं रहा था। मीडिया के ओपीनियन पोल एवं एग्जिट पोल्स, ख़ुफ़िया एजेंसियों की रिपोर्ट और आमजनता खुद भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रही थी। बैलेट पेपर में कांग्रेस 199 सीटें जीती है। कांग्रेस की चुनावी हार के कारणों में ईव्हीएम मशीनों के साथ शराब, रुपया वितरण और सत्ता का दुरूपयोग भी शामिल है। हम लोग जब गांवों में जाते हैं तो लोग पूंछते हैं- “हमारा वोट कहां चला गया, हमने तो बदलाव के लिए कांग्रेस को वोट दिया था।” भाजपा ने विधानसभा में कांग्रेस को हारने के लिए चुनाव में छल-कपट के साथ-साथ ईव्हीएम की तकनीकी लूप-पोल्स का भरपूर उपयोग किया है।

मंत्री के संरक्षण में खुलेआम लुटती रही रेत

लोकसभा प्रभारी संजय यादव ने, पूर्व खनिज मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह का नाम लिए बगैर उन्हें भी निशाने लिया। उन्होंने कहा कि, यहां स्थानीय मंत्री के संरक्षण में खुलेआम बड़े पैमाने पर रेत की लूट की गई। पन्ना से निकलने वाली रेत का अवैध परिवहन पड़ोसी जिलों के लिए किया गया। जिससे शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व की क्षति उठानी पड़ी। पिछले चार सालों में पन्ना से जितनी रेत निकाली गई उतना खनिज राजस्व इस जिले को नहीं मिला। जिला खनिज प्रतिष्ठान मद की राशि करोड़ों रुपए की बनती है। इस राशि से विकास के अनेक कार्य कराए जा सकते थे लेकिन डीएमफ (जिला खनिज प्रतिष्ठान मद) की राशि का भी कुछ पता नहीं चलता है।

पांच साल तक सिर्फ पत्र लिखते रहे

कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय यादव ने एक सवाल के जवाब में बताया कि, खजुराहो संसदीय क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मैनें अनेक लोगों से बात की। उनसे मौजूदा सांसद द्वारा कराए गए विकास कार्यों के संबंध में पूंछा। सभी ने एक ही जवाब दिया कि सांसद वीडी शर्मा ने कोई कार्य नहीं कराया। क्षेत्र के दौरे पर भी वह कभी-कभार ही आते हैं। इस दौरान सांसद जी के साथ मुख्यमंत्री की तरह नेताओं और सुरक्षाकर्मियों का काफिला रहता है। क्षेत्र के नागरिक उनसे सहजता से भेंट तक नहीं कर सकते। लोगों ने बताया, विकास के नाम पर सांसद ने पांच साल तक सिर्फ झूठे वादे किए, सपने दिखाए, केन्द्रीय मंत्रियों को पत्र लिखे या फिर दिल्ली में उनसे भेंटकर मांग पत्र सौंपने का काम किया है। किसी भी मांग को पूरा कराने के लिए ठोस पहल नहीं की गई। यहां तक कि घोषणाओं को भी अमलीजामा नहीं पहनाया गया।

कांग्रेस प्रदर्शन कर मांगेगी हिसाब

खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ आंदोलन की रणनीति को लेकर पन्ना के सर्किट हाउस में कांग्रेसजनों से चर्चा करते लोकसभा प्रभारी संजय यादव।
लोकसभा प्रभारी श्री यादव ने बताया कि, खजुराहो संसदीय क्षेत्र के नाकारा-निकम्मे सांसद से पांच साल का हिसाब मांगने के लिए शीघ्र ही पन्ना जिला मुख्यालय सहित समूचे संसदीय क्षेत्र के समस्त विधानसभा मुख्यालयों में कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सांसद की लूट, गुंडागर्दी और सांसद निधि के खर्च के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। आमजनता को यह मालूम होना चाहिए कि सांसद ने पांच साल की सांसद निधि कहां खर्च की? इसलिए हम पुरजोर तरीके से यह मांग करेंगे कि “सांसद हिसाब दो, जनता को जवाब दो।” प्रेसवार्ता के दौरान जिला कांग्रेस प्रभारी जीवन पटेल, पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवजीत सिंह, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यारानी सिंह, श्रीमती शारदा पाठक, केशव प्रताप सिंह, पवन जैन, दीपचन्द्र अग्रवाल, मनीष मिश्रा, सेवालाल पटेल, रामकिशोर मिश्रा, वीरेन्द्र द्विवेदी, संजय पटेल, राजबहदुर पटेल सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।