प्रदेश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र ही लागू किया जायेगा : मंत्री पी.सी. शर्मा

0
552
जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय कार्य समिति बैठक को सम्बोधित किया।

* जनसंपर्क विभाग पत्रकारों एवं सरकार के बीच का सेतु : आयुक्त श्री नरहरि

* नेशनल जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न

भोपाल। (www.radarnews.in) मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार प्रदेश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने के लिए वचनबद्ध है। यह बात जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश ‘जम्प’ द्वारा आयोजित नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में कही। कार्यक्रम में आयुक्त जनसम्पर्क पी. नरहरि ने जनसम्पर्क विभाग को पत्रकारों एवं सरकार के बीच का सेतु बताया। कार्यसमिति की बैठक संबंधी रूप-रेखा पर जम्प के महासचिव डॉ. नवीन आनंद जोशी ने विस्तार से प्रकाश डाला। मंत्री श्री शर्मा ने आयोजकों को आश्वास्त किया कि उनके द्वारा दिये जाने वाले मसौदे पर विभाग गंभीरता से विचार-विमर्श कर निर्णय लेगा।
कार्यसमिति में एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रज्ञानंद चौधरी, महासचिव शिवकुमार अग्रवाल, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अश्विनी दुबे सहित जर्नलिस्टस यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश के पदाधिकारी और देश-प्रदेश से आये पत्रकार उपस्थित थे। आभार जम्प के कार्यवाहक अध्यक्ष खिलावन चंद्राकर ने माना।