पन्ना में पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा

0
1053

मैच की हर गेंद पर लग रहे थे लाखों के दांव

आन लाइन चल रहा था सट्टे का कारोबार

सट्टा खेलने वालों को भी क्या पकड़ेगी पुलिस

पन्ना। राडार न्यूज़  पन्ना जिले में लम्बे समय से चल रहा आनलाइन क्रिकेट सट्टे का कारोबार आईपीएल के आगाज के साथ और भी हाईटेक तथा व्यापक हो गया। इसका खुलासा मंगलवार शाम को देवेन्द्रनगर कस्बा में पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्रवाई से हुआ है। मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने सतना रोड किनारे स्थित मुकेश जैन पिता महेश जैन के घर में दबिश देते हुए आॅनलाइन सट्टे का भांडा फोड किया है। इस मामले में पुलिस ने सटौरिये मुकेश जैन को तो मौके से गिरफ्तार कर लिया है, पर बडा सवाल यह है कि सट्टा लगाने वाले भी क्या पकड़े जायेंगे। इस कार्रवाही से कई हैरान करने वाली बातें सामने आईं हैं। जैसे कि सट्टेबाजों द्वारा मैंच की प्रत्येक गेंद पर दाव लगाने के लिये कई तरह के साप्टवेयर एवं मोबाइल एप्लीकेशन लांच की है। अब बिना मोबाइल पर फोन किये कि लाखों के सट्टे लगाये जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने मुकेश जैन के घर से एक रंगीन टीव्ही, वीडियोकान डी टू एच डिजिटल सेट-अप बाक्स, हिसाब रजिस्टर, एक एमआई मोबाइल, 5 एटीएम कार्ड, दो चैक तथा 21500 रूपये नगद बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस मामले पर आरोपी मुकेश जैन के खिलाफ देवेन्द्रनगर थाना में अपराध कायम किया है।

सार्वजनिक किए जायें सटौरियों के नाम

गौरतलब है कि पुलिस को सट्टेबाज मुकेश जैन के पास 60 पेज का जो हिसाब रजिस्टर मिला है। उसमें आईपीएल के पिछले करीब चालीस मैचों में प्रतिदिन लगाये गये लाखों के सट्टे का हिसाब-किताब दर्ज है। इस तरह की कार्रवाहियों में अब तक यही देखने में आया है कि पुलिस सट्टा खिलाने वालों को तो पकड़ती है, पर खेलने वालों पर कोई कार्रवाही नहीं की जाती। अब देखना यह है कि इस मामले में पकड़ गये सटौरिये को रिमाण्ड पर लेकर पुलिस सट्टा खेलने वालों तथा रजिस्टर के हिसाब-किताब में दर्ज सट्टेबाजों पर कार्रवाही करते हुए उनके नाम कब तक सार्वजनिक करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here