
“सातवें वेतनमान” की खुशी में शिक्षकों ने मनाई दिवाली, आतिशबाजी करके बाँटी मिठाई और मनाया जश्न


श्री त्रिपाठी ने कहा कि कहा कि 35 हजार शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। पूरी पारदर्शिता के साथ शिक्षकों के उनकी सुविधानुसार स्थानांतरण करके प्रदेश की सरकार ने मिशाल कायम की है। सरकार ने लंबित मंहगाई भत्ता दिये जाने घोषणा की है। हम सभी काफी लंबे समय से शिक्षकों की पदनाम पदोन्नति की लड़ाई लड़ रहे है, उसको भी शीघ्र पूरा करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। उन्होने कहा कि जो लगातार हम सभी की मांगो को दृष्टिगत रखते हुये घोषणाएं हो रही है इससे सरकार की नीति और नियत स्पष्ट होती है। प्रदेश की कमलनाथ सरकार सच्चे अर्थों में कर्मचारी हितैषी सरकार है। इस अवसर पर शिक्षकों ने जमकर आतिशबाजी करते हुये एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाते हुये मुख्यमंत्री कमलनाथ जिन्दाबाद के नारे लगाये।
कार्यक्रम में मुरारीलाल थापक, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बी.पी.परौहा, शिक्षक कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष प्रमोद अवस्थी, कार्यकारी अध्यक्ष सहदीप शर्मा, वन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष पन्ना महीप कुमार रावत, राजकिशोर शर्मा, रामेश्वर खरे, राजेश चौरहा, आर.पी.शुक्ला, शिवकुमार मिश्रा, कृष्णपाल यादव, शेर सिंह कुशवाहा, रामप्यारे प्रजापति, अशोक पाण्डेय, अरविन्द द्विवेदी, माखन द्विवेदी, प्रदीप द्विवेदी, महेन्द्र यादव, सुशील श्रीवास्तव, प्रमोद मिश्रा, कृष्णदत्त पाण्डेय, गंगा शर्मा, भरत अहिरवार, विनोद अवस्थी, कुलदीप द्विवेदी, इन्द्रभान सिंह, अवधेश खरे, सलीम खान, अजय गुप्ता, हिमराज सिंह, धनप्रसाद शर्मा, लखन सिंह, महेश गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे। शिक्षकों के इस जश्न में कांग्रेस नेता भी शामिल हुए।