
पन्ना। (www.radarnews.in) जिले में होंडा टू व्हीलर के अधिकृत डीलर सिलेक्शन होंडा एजेंसी पन्ना के ऊर्जावान, मेहनती एवं लगनशील सहयोगी कु. उमा एवं शिवम् यादव को उनके बेहतर परफॉर्मेंस एवं लक्ष्य प्राप्ति पर होंडा कंपनी के अधिकारी प्रशांत त्यागी के द्वारा बीते दिवस सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दोनों सहयोगियों/कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए उपहार चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर होंडा कंपनी के अधिकारी प्रशांत त्यागी ने सभी सहयोगियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए बेहतर परफॉर्मेंस बेहद जरुरी है।
