पन्ना की ज्वलंत समस्याओं को लेकर 12 जनवरी को हल्ला बोल प्रदर्शन

0
548
पीसीसी मेम्बर श्रीकान्त पप्पू दीक्षित।

*      लंबे समय से खामोश रहे कांग्रेसी कड़ाके की सर्दी में सड़कों पर उतरकर भरेंगे हुंकार

*       पीसीसी मेम्बर श्रीकान्त पप्पू दीक्षित की अगुवाई में होगा प्रदर्शन

पन्ना। (www.radarnews.in) कड़ाके की इस सर्दी में कांग्रेस पार्टी में लंबे समय बाद सियासी गर्मी का संचार होने जा रहा है। अब तक पन्ना में जन समस्यायों, सत्ता पक्ष की मनमानी और प्रशासनिक अराजकता जैसे ज्वलंत मुद्दों पर संगठन के स्तर पर खामोश रही अथवा विपक्ष की भूमिका से लगभग गायब रही कांग्रेस पार्टी 12 जनवरी को हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए नजर आएगी। एकजुट कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर अब जन मुद्दों पर जबरदस्त हुंकार भरेंगे। विधानसभा चुनाव से कुछ माह पूर्व कांग्रेस को धरातल सक्रिय करने की ठोस पहल पीसीसी मेम्बर एवं कांग्रेस नेता श्रीकान्त पप्पू दीक्षित के संयोजन में 12 जनवरी को पन्ना जिला मुख्यालय में आयोजित हल्ला बोल प्रदर्शन के रूप में होने जा रही है। पन्ना विधानसभा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं एवं आराजकता को लेकर आयोजित होने वाले इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए वृहद स्तर पर आवश्यक तैयारियां की गई हैं। हल्ला बोल प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर, जिला प्रभारी सम्मति सैनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, सह प्रभारी प्रवीण खरे विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक श्रीकान्त पप्पू दीक्षित ने बताया कि प्रातः 11 बजे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं तथा स्थानीय लोगों के साथ पैदल मार्च शुरू किया जायेगा। कदमताल करते हुए कांग्रेस जन कोतवाली चौराहा, कटरा मोहल्ला, बल्देव चौक, बड़ा बाजार, अजयगढ़ चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। श्री दीक्षित ने बताया कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, महंगाई, झूठे आपराधिक प्रकरण दर्ज करने जैसे प्रमुख मुद्दे ज्ञापन में शामिल किये गये हैं। उन्होने कार्यकर्त्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजित हो रहे हल्ला बोल प्रदर्शन को सफल बनाये जाने के लिए अपील की है।