
भोपाल। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज सीहोर जिले के प्रवास के दौरान आँगनबाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया। राज्यपाल ने वहाँ बच्चों से बातचीत की और आँगनबाड़ी कार्यकर्ता से केन्द्र के संबंध में और बच्चों को पढ़ाने और सिखाने के बारे में जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल को आँगनवाड़ी के बच्चों ने गीत गाकर सुनाये।
राज्यपाल ने आँगनबाड़ी बच्चों को दिये जाने वाले पोषण आहार को चखकर भी देखा तथा केन्द्र द्वारा बाँटी जाने वाली अन्य सामग्री के बारे में जानकारी ली। श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने केन्द्र में आने वाली महिलाओं से उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सीहोर के कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े, सरपंच श्रीमती कस्तुरी बाई तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
I think this internet site holds some rattling wonderful info for everyone : D.