नई दिल्ली। बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा आलिया भट्ट और एक्टर विक्की कौशल की फ़िल्म राज़ी को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही अच्छी शुरुआत मिली थी। फिल्म में आलिया भट्ट एक जासूस की भूमिका में हैं और विक्की कौशल पाकिस्तानी सैनिक का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। पहले दिन फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा था और फिल्म ने 7 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था जिसके बाद अब फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का अच्छा रिव्यू मिल रहा है और इस वजह से फिल्म की शनिवार की कमाई में ग्रोथ देखने को मिली। दूसरे दिन फिल्म ने 11.30 करोड़ का कारोबार किया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इस आंकड़े को देखते हुए उन्होंने लिखा कि यह फिल्म पहले सप्ताह के अंत तक लगभग 31 करोड़ का कारोबार कर सकती है। फिल्म के दो दिन के आंकड़े मिलाए जाएं तो इस फिल्म ने अब तक कुल 18.83 करोड़ का कारोबार कर लिया है। गौरतलब है कि इस फिल्म की कहानी हरिंदर सिक्का की नोवल ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारिती है और यह एक सत्य घटना पक आधारित है। फिल्म का निर्देशन मेघना गुल्जार ने किया है। इस फिल्म में आलिया भारत के लिए पाकिस्तान की जासूसी करती हैं और इस वजह से वह पाकिस्तान में शादी करती हैं। फिल्म में आलिया की मां सोनी राजदान ने भी काम किया है और बड़े पर्दे पर भी उनकी मां का किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में जित कपूर, शिषिर शर्मा, सोनी राजदान, अमृता खानविलकर और जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।