
* दिल्ली में दिए गए प्रजेंटेशन के सत्यापन पश्चात हुआ पन्ना जिले का चयन
* इसके पूर्व वृद्धजनों को बेहतर सेवाएं देने पर जिले को मिला था राष्ट्रीय पुरुष्कार
पन्ना। (www.radarnews.in) महात्मा गांधी नरेगा अवार्ड 2019 हेतु केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश में राज्यों, जिलों, जनपद तथा ग्राम पंचायतों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों में 19 दिसम्बर को दिल्ली में पुरूस्कृत किया जाना प्रस्तावित है। मध्यप्रदेश से पन्ना जिले को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पुरूस्कार के लिये चयनित किया गया है। इस प्रक्रिया हेतु सर्वप्रथम जिलों द्वारा प्रदेश स्तर पर अपने-अपने जिलों का प्रजेंटेशन राज्य स्तर पर भोपाल भेजा गया।
दिल्ली से आई टीम ने किया सत्यापन
