
अच्छी ख़बर | प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में नौकरी के लिए 67 युवाओं का चयन


कुशल मानव संसाधन की अपनी आवश्यकता की पूर्ती करने के लिए निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 220 छात्र-छात्राओं के इंटरव्यू लिए। जिसमें से 67 छात्र-छात्राओं का चयन रोजगार के लिए किया गया। कैंपस सिलेक्शन के संचालन एवं छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन में आईटीआई प्राचार्य धीरज सेन ने अहम भूमिका निभाई। स्वामी विवेकानंद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पन्ना के शैक्षणिक स्टॉफ ने रोजगार के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।