* आईएएस बनने के सपने को पूरा करने 28 को होने वाली परीक्षा में फिर होंगे सम्मलित
* जिले में ख़ुशी की लहर, परिजनों को बधाई देने लगातार पहुँच रहे आसपास के गांवों के लोग
रिजवान खान, पन्ना/ अजयगढ़। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील के सिंहपुर ग्राम निवासी मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले होनहार युवा गोल्डी गुप्ता संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में 181वीं रैंक प्राप्त कर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए चयनित हुए है। गोल्डी का सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित होकर आईएएस ऑफिसर बनना है। वे भारतीय पुलिस सेवा ज्वॉइन करने के साथ आगे भी अपनी तैयारी जारी रखेंगे। आगामी 28 मई को होने वाली यूपीएससी की परीक्षा में भी वे हिस्सा लेंगे।
