दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने का दिया संदेश
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर संविदा कर्मचारियों को करेंगे नियमित
पन्ना। रडार न्यूज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह एकता यात्रा के तहत् शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि में वाहनों के लम्बे काफिले और सैकंडों समर्थकों के साथ पन्ना पहुंचे। यहां कई जगह श्री सिंह का भव्य स्वागत् किया गया। नगर के आंबेडकर चौराहे पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी पन्ना के तत्वाधान में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने डाॅ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात् श्री सिंह ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी पन्ना के कार्यालय पहुंचे जहां ब्लाॅक अध्यक्ष अनीस खान के नेतृत्व में मण्डलम्, सेक्टर, पोलिंग बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों व आदिवासी वनवासी दलित अल्पसंख्यक महासंघ बुन्देलखण्ड के सदस्यों द्वारा आत्मीय आगुवानी की गई। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश समन्वय समिति अध्यक्ष दिग्विजय सिंह का बुन्देली परम्परानुसार स्वागत करते हुए उन्हें पत्तों की माला पहनाई गई। अपने दिनभर के व्यस्ततम् कार्यक्रम के बाबजूद श्री सिंह ने कई घंटों से स्वागत् की प्रतीक्षा में देर रात्रि तक खड़े रहे पार्टी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों से एक-एक कर भेंट की गई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस अवसर पर कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए उनसे सारे मतभेद-मनभेद मिटाकर अगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में पूरी एकजुटता के साथ संगठन का कार्य करने का आव्हान किया। आपने कहा कि हम सब एक परिवार के सदस्य है। इसलिए हमें आपसी शिकायतों को दूर करके अपने परिवार को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करना है। उन्होंने कहा कि आप लोगों की ही मेहनत से जनविरोधी भाजपा सरकार की नीतियों का भण्ड़ाफोड़ होगा और कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में शानदार वापिसी करेगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखरा उपस्थित रहे।
इन्होंने किया स्वागत्-
ओरछा से प्रारंभ हुई एकता यात्रा के पन्ना पहुंचने पर आंबेडकर चैक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का स्वागत करने वालों में बुन्देलखण्ड के प्रख्यात समाजसेवी हरिकृष्ण द्विवेदी, श्रीमती अनुराधा सेंडगे, शिवजीत सिंह भईया राजा, रामकिशोर मिश्रा, भास्कर बुन्देला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यारानी सिंह, भरत मिलन पाण्डेय जनपद अध्यक्ष अजयगढ़, श्रीकांत दुबे, श्रीमती शारदा पाठक, अजयगढ़ ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गर्ग, पन्ना ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अनीस खान, बृजमोहन यादव जिलाध्यक्ष संरपच संघ, पूर्व सरंपच केशरी अहिरवार, केपी सिंह बुन्देला जिला प्रभारी आदिवासी वनवासी महासंघ, जगदेव सिंह उर्फ खज्जू राजा, वैभव थापक, मनीष मिश्रा, अजयवीर सिंह, रमेश अग्रवाल, दानचंद जैन, रामदास जाटव, रामचरण अहिरवार, रामप्रसाद यादव, अजय अहिरवार, अनीस पिंटू सिद्दकी,सौरभ पटेरिया, रेवती रमण दीक्षित, बाबा गौतम, जीतेन्द्र द्विवेदी, अजय अहिरवार, असलम खान, इरशाद मोहम्मद, सुरेन्द्र सेन, राजाराम जड़िया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन-
आंबेडकर चैक पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी, फिरोज खान कार्यवाहक अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को समस्त संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। संविदा कर्मचारियों ने बताया कि अल्प वेतन पर उनसे नियमित कर्मचारियों से अधिक काम कराया जा रहा है। कई बार अश्वासन देने के बाद भी मौजूदा प्रदेश सरकार और उनके प्रतिनिधियों द्वारा संविदा कर्मचारियों की मांग पूर्ण न कर छलावा किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने संविदा कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बगैर किसी बंधन के नियमित करने का आवश्सन दिया है। इस अवसर पर सिद्धार्थ बोरकर, सजनीश शर्मा, दिनेश सिह, जीतेन्द्र सिह, सुदर्शन प्रजापति, जीतेन्द्र सिंह, मुकेश आदि संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।