मझगवां। रडार न्यूज विश्वस्तरीय ‘चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर एनएमडीसी लिमिटेड, हीरा खनन परियोजना, मझगवां, पन्ना के खेल मैदान में योगासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना के अधिकारी और कर्मचारी, डीएव्ही पब्लिक स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों सहित टाउनशिप रहवासियों ने उमंग के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का उदघाटन परियोजना प्रबंधन समिति सदस्यों के. चंद्रशेखर उप महाप्रबंधक एमएंडएस, डी. मैति उप महाप्रबंधक खनन और बीके माधव उप महाप्रबंधक कार्मिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण, दोनों श्रमिक संघों के महामंत्री समर बहादुर सिंह और शहजाद खान, डीएव्ही पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पीसी सिंह तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट धीरज सिंह राणा उपस्थित थे। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित ‘सामान्य योग अभ्यासक्रम’ के अनुरूप आयोजित इस कार्यक्रम में डीएव्ही पब्लिक स्कूल के शिक्षक सच्चिदानंद सोनी के कुशल निर्देशन में प्रातः 7 बजे योगाभ्यास शुरू हुआ, जो कि अगले पैंतालीस मिनट तक निरंतर चलता रहा। योगाभ्यास कार्यक्रम का समापन संकल्प और शांतिपाठ के साथ हुआ।
हीरा खनन परियोजना में उत्साह के साथ मनाया गया ‘चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’
RELATED ARTICLES