बगैर लाइसेंस कीटनाशक बिक्री करने वाले को पकड़कर दर्ज कराई एफआईआर

0
860
सांकेतिक फोटो।
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) उप संचालक कृषि पन्ना ने बताया है कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत विकासखण्ड पवई के कीटनाशक निरीक्षक आर. के. मौर्य वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा ग्राम सुनवानीकला में बगैर लाईसेंस लिए ग्रोथ प्रमोटर एवं कीटनाशक औषधि का विक्रय करते लवकुश पटेल निवासी ग्राम पुरैना पोस्ट नगनौडी ब्योहारी जिला शहडोल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई गई। उन्होंने जिले के समस्त कीटनाशक/उर्वरक/बीज विक्रेताओं को सूचित किया है कि कृषि आदानों का विक्रय अनुज्ञप्ति लेकर तथा मानक स्तर के कृषि आदान कृषकों को विक्रय करें। विक्रय किए गए सामान की रसीद भी देवें।