तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर पलटी, आधा दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल

0
1090
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी तेज रफतार पन्ना-कटनी बस।

* ककरहटी-गुनौर मार्ग पर ग्राम पड़ेरी के समीप हुई सड़क दुघर्टना

पन्ना।(www.radarnews.in) रविवार की शाम जब ककरहटी-गुनौर मार्ग पर ग्राम पड़ेरी के समीप एक तेज रफ्तार बस के अनियंत्रित होकर पलटने की खबर आई तो इलाके के लोग सहम उठे। दरअसल, दो दिन पूर्व ही ककरहटी के समीप हुए एक भीषण हादसे में कार में सवार पांच महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई थी। रविवार की बस दुघर्टना में संतोषजनक बात यह रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ। सिर्फ आधा दर्जन से अधिक यात्रियों चोटें आईं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर गुनौर थाना क्षेत्रान्तर्गत बस क्रमांक सीजी-04-ई-0889 कटनी से पन्ना आते समय पड़ेरी के समीप अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई।
जिला चिकित्सालय रेफर घायल यात्री।
इससे बस के अंदर यात्रियों में अफरा-तफरी फैल गई। इस दुघर्टना में सात व्यक्ति घायल हुए हैं। जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सड़क दुघर्टना की सूचना मिलते ही तहसीलदार गुनौर राजेन्द्र मिश्रा एवं टीआई गुनौर दिलीप पाण्डेय तुरंत मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को 108 एम्बूलेंस एवं पुलिस के 100 डायल वाहन से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुनौर लाया गया। जहां मेडिकल ऑफिसर आशीष तिवारी द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। कुछ घायलों को प्राथमिक उपाचर के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि कुछ को गुनौर में ही भर्ती उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन मरीजों को जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर किया गया है। घायलों में कंछेदी पाल निवासी ककरहटा, साधना विश्वकर्मा निवासी ककरहटा, बतेशा बाई निवासी खजुरी, धनपत यादव निवासी ककरहटी, भूरी बाई निवासी जसवंतपुरा, रमेश दहायत निवासी जसवंतपुरा, बेबी सेन निवासी कुपना शामिल है।