* 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए पुरस्कृत
* आयोग, कम मतदान वाले केन्द्र चिन्हित कर जनजागृति के विशेष प्रयास करे
* राज्यपाल ने मतदाता दिवस की दिलाई शपथ, चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन प्रणाली और मतदाताओं की सहभागिता, लोकतंत्र का मूल आधार है। निर्वाचन आयोग द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आयोग, कम मतदान वाले केन्द्रों को चिन्हित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने जनजागृति के विशेष प्रयास करें। राज्यपाल श्री पटेल शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।
राज्यपाल श्री पटेल ने निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी स्तर के अधिकारी-कर्मचारी और आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। नवीन मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण भी किया गया। राज्यपाल ने आयोग द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के वीडियों संदेश का प्रसारण भी किया गया।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में महिलाओं का पंजीकरण पुरूषों की तुलना में अधिक हुआ है। यह लोकतंत्र के समावेशी स्वरूप की बढ़ती ताकत का प्रतीक है। आयोग को ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित करना चाहिए जहां विगत कई चुनाव से कम मतदान हो रहा है। ऐसे मतदान केन्द्रों में जाकर कारणों को समझें। वहां की जनता से बात करें। उन्हें लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी दे और मतदान प्रतिशत बढ़ाने विशेष नवाचार करें। राज्यपाल ने आयोग द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग से संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 में प्राप्त आवेदनों के 99.9 प्रतिशत ऑनलाइन निराकरण की सराहना की।
लोकसभा निर्वाचन के लिए ये अधिकारी हुए सम्मानित
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने लोक सभा निर्वाचन 2024 को सफलता पूर्वक संपन्न कराने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ नेहा मीना, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रतलाम राजेश बाथम, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोकनगर सुभाष कुमार द्विवेदी को सम्मानित किया। लोकसभा निर्वाचन-2024 के स्वीप गतिविधियों में नवाचार और उत्कृष्ट कार्य हेतु भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, ग्वालियर की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रूचिका चौहान को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन-2024 में उत्कृष्ट कानून-व्यवस्था के लिए शिवपुरी के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, श्योपुर के तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ और पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, भिण्ड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक असित यादव को सम्मानित किया।
लोकसभा निर्वाचन संचालन 2024 में प्रदेश स्तर से कानून व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा एवं राज्य पुलिस नोडल अधिकारी अंशुमान सिंह को भी सम्मानित किया। इसी प्रकार स्वीप गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए शहडोल जोन के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर और आईटी इनिशिएटिव एवं स्वीप गतिविधियों का विशेष श्रेणी पुरस्कार नर्मदापुरम की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना को सम्मानित किया।
मतदाता पुनरीक्षण के लिए ये अधिकारी हुए सम्मानित
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अलीराजपुर के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय अरविन्द बेडेकर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियांशी भंवर, रायसेन के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द दुबे और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष शर्मा, दतिया के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार माकिन और उप जिला निर्वाचन अधिकारी भूमिजा सक्सेना को सम्मानित किया गया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निर्वाचक और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों में रायसेन सिलवानी के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सौरभ मिश्रा और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भरत सिंह मांडले, दतिया भांडेर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संतोष तिवारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुनील प्रभास, शिवपुरी करेरा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अजय शर्मा और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कल्पना शर्मा को सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
इसी प्रकार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ मतदान केन्द्र क्रमांक 177-छाछकुआँ जिला धार के बीएलओ घनश्याम चौहान, मतदान केन्द्र क्रमांक 43-मा.विद्यालय सोमारूण्डीकला जिला रतलाम के तोलाराम निनामा, मतदान केन्द्र क्रमांक 223-सिद्धीखुर्द जिला सिंगरौली के अरूण कुमार पनिका, मतदान केन्द्र क्रमांक 326-कुशमहांकला जिला उमरिया के धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 183- अम्बेडकर वार्ड जिला सागर के जयंत कुमार विश्वकर्मा, मतदान केन्द्र क्रमांक 135-भोजपुर जिला रायसेन के मनीष कीर, मतदान केन्द्र क्रमांक 81-हरदा जिला हरदा की सीमा सोनी और मतदान केन्द्र क्रमांक 167-दीक्षितपुरा जिला जबलपुर के मनीष जैन को सम्मानित किया गया। लोकसभा निर्वाचन 2024 संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेश यादव, अनुभाग अधिकारी अनुकृति मिश्रा, सहायक अनुभाग अधिकारी सुजाता चिन्चोलकर, सहायक प्रोग्रामर प्रवास जैन और प्रोग्रामर विनय देशमुख को सम्मानित किया गया।
निबंध प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में चयनित शासकीय होल्कर विज्ञान महाविद्यालय इंदौर के रजनीश त्रिपाठी को प्रथम, शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय, गंजबासौदा विदिशा की सृष्टि तिवारी को द्वितीय और प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा के मयंक विश्वकर्मा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। राज्यपाल ने नवीन मतदाताओं कुशआग्रे सेन, अभिलाषा केसरिया, आकृति लुइटेल, ऋषि श्रीवास्तव और गौरव जाट को ईपिक कार्ड वितरित किए।
राज्यपाल का पुष्प गुच्छ से किया स्वागत
राज्यपाल श्री पटेल का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने पुष्प-गुच्छ से स्वागत, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। श्री सिंह ने लोकसभा निर्वाचन 2024, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की विस्तार से जानकारी भी दी। कलेक्टर भोपाल कौशेन्द्र विक्रम सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह, भोपाल संभाग आयुक्त संजीव सिंह, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल, स्टेट आईकन राजीव वर्मा, गोविन्द नामदेव, दिव्यंका त्रिपाठी दहिया, संजना सिंह और देशना जैन मंचासीन थे।