
* रामनवमीं के दिन जन्म होने पर बच्चे का नाम रखा “राम”
* लॉकडाउन के चलते कई किलोमीटर पैदल चलकर पन्ना पहुँची महिला
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) लाॅकडाउन के बाद महानगरों से वापस आ रहे पलायनकर्ता मजदूरों को स्क्रीनिंग उपरांत कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से उनके गृहग्राम के नजदीकी विद्यालयों एवं छात्रावासों में बनाए गए अस्थाई आइसोलेशन सेंटरों में रखा जा रहा है। जिले के अजयगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम बरियारपुर भूमियान के बालिका छात्रावास में बनाए गये आइसोलेशन सेंटर में रुके श्रमिकों को लॉकडाउन के चलते राज्यों-जिलों की सीमाएं सील होने और सार्वजानिक एवं निजी वाहनों की आवाजाही बंद होने से अपनी घर वापसी के सफर में तमाम परेशानियां उठानी पड़ी हैं। इन थके-हारे श्रमिकों के चेहरे गुरुवार को उस समय ख़ुशी से खिल उठे जब इस आइसोलेशन सेंटर में ठहरी एक गरीब श्रमिक महिला ने सेंटर परिसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। यह ख़ुशख़बरी मिलते ही महिला का पति और परिजन भी एक पल में तमाम कष्टों को भुलाकर ख़ुशी से झूम उठे। रामनवमीं के पावन अवसर पर बच्चे का जन्म होने पर नवजात का नाम “राम” रखा गया है। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य हैं।
