जमीनी विवाद के चलते लाठी-कुल्हाड़ी से हमला कर किसान की हत्या

24
2125
मृतक राजकुमार लोध।

पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ममनीपुर की घटना

चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

जमीनी विवाद की दो घटनाओं में चार की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

पन्ना रडार न्यूज़  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बुधवार का दिन जमीनी विवादों से उपजे दो ख़ूनी संघर्षों के नाम रहा। जिनमें चार लोगों की मौत हो गई। एक वारदात पन्ना जिले के पवई थाना अंतर्गत हुई जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग मारे गए। जबकि दोनों पक्षों के दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दूसरी वारदात धरमपुर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी खोरा के ग्राम ममनीपुर में लोधी समाज के लोगों के बीच हुई। जहां खेत की जुताई करने गए एक किसान राजकुमार पिता मंगल सिंह लोध 45 साल की गांव के ही स्वजातीय लोगों ने लाठी-कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी। मृतक के छोटे भाई रासकिशोर लोध ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए बताया कि वह आज सुबह ट्रेक्टर लेकर अपने भाई राजकुमार लोध का खेत जोतने गया था। सुबह करीब 10 बजे वहां राजकुमार पिता बाबू लाल लोध, संतराम पिता बाबू लाल लोध, विजय पिता बाबू लाल लोध, अशोक पिता बाबू लाल लोध, गौतम पिता राजकुमार लोध लाठी-कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे और राजकुमार लोध को घेरकर उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। खून से लथपथ राजकुमार लोध के जमीन पर गिरते ही हमलावर उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गए। मरणासन्न स्तिथि में राजकुमार पिता मंगल सिंह लोध 45 साल को समुचित उपचार हेतु परिजन पन्ना लेकर आये। यहां जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान शाम करीब 4 बजे राजकुमार की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि कृषक राजकुमार लोध के सिर और पैर में गंभीर आईं थीं। उल्लेखनीय है कि मकान बनाने को लेकर राजकुमार लोध और संतराम लोध के बीच विवाद चल रहा था। जिसके चलते संतराम और उसके परिजनों ने बुधवार 4 जुलाई की सुबह मौका पाकर एक राय होकर हत्या की जघन्य वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद से ग्राम ममनीपुर में तनाव मिश्रित मातम का माहौल है। धरमपुर थाना पुलिस ने इस वारदात पर फ़िलहाल संतराम पिता बाबू लाल लोध व उसके तीन भाइयों राजकुमार लोध, विजय लोध, अशोक लोध के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। वारदात के बाद से फरार उक्त आरोपियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तालश की जा रही है।

24 COMMENTS

  1. GMO Gaika Reputation – Pros, Cons, and the Truth About Withdrawal Refusals

    GMO Gaika is widely used by both beginners and experienced FX traders. Its popularity stems from easy-to-use trading tools, stable spreads, and a high level of trust due to its operation by a major Japanese company. Many users feel secure thanks to this strong domestic backing.

    On the other hand, there are some online rumors about “withdrawal refusals,” but in most cases, these are due to violations of terms or incomplete identity verification. GMO Gaika’s transparent response to such issues suggests that serious problems are not a frequent occurrence.

    You can find more detailed insights into the pros and cons of GMO Gaika, as well as real user experiences, on the trusted investment site naughty-cao.jp. If you’re considering opening an account, it’s a good idea to review this information beforehand.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here