* अजयगढ़-पन्ना मार्ग पर सिंहपुर घाटी में हुआ हादसा
* इलाज के लिए पन्ना लाते समय रास्ते में हुई नवयुवक की मौत
पन्ना/अजयगढ़ (www.radarnews.in) शराब पीकर बाइक चला रहे एक नवयुवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक में सवार रहे उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा अजयगढ़ से महज दो किलोमीटर दूर पन्ना मार्ग पर सिंहपुर घाटी के पहले मोड़ पर तेज रफ़्तार बाइक के अनियंत्रित होने से सड़क पर गिरने के कारण हुआ। मृतक की पहचान राघवेंद्र कोंदर पुत्र मोतीलाल कोंदर 18 वर्ष निवासी ग्राम हनमतपुर टौरिया थाना अजयगढ़ जिला पन्ना के रूप में हुई है। घायलों में इसी गाँव के सीताराम कोंदर पुत्र दुर्जन कोंदर 30 वर्ष एवं जीतेन्द्र कोंदर पुत्र लक्ष्मण कोंदर शामिल हैं। हादसे के समय तीनों युवकों ने शराब पी राखी थी।
