
* पन्ना जिले के अजयगढ़ में दोहरे हत्याकांड से उपजा जबरदस्त जनाक्रोश
* पुलिस महानिरीक्षक सागर एवं डीआईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
* सनसनीखेज हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर विधायक के सामने की नारेबाजी
पन्ना।(www.radarnews.in) शान्ति का टापू कहलाने वाला मध्य प्रदेश का पन्ना जिला बुधवार 17 सितंबर 2025 को सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की जघन्य वारदात से दहल उठा। पन्ना के अजयगढ़ क़स्बा में 25 वर्षीय एक महिला और उसके 5 वर्षीय मासूम बच्चे की अज्ञात आरोपी ने गला दबाकर हत्या कर दी। महिला का शव जिस हालत में मिला उसे देखते हुए उसके साथ दरिंदगी (दुष्कर्म) किए जाने की आशंका जताई जा रही है। दिल दहला देने वाली इस घटना के सामने आने के बाद अजयगढ़ समेत समूचे तराई अंचल में जबरदस्त आक्रोश की लहर दौड़ गई। सनसनीखेज हत्याकांड की जानकारी मिलने पर अजयगढ़ थाना प्रभारी, एसडीओपी हमराही बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचें। इसके बाद पन्ना की नवागत पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, छतरपुर रेंज के डीआईजी विजय खत्री और पुलिस महानिरीक्षक सागर हिमानी खन्ना ने क्रमशः अजयगढ़ पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया।
