
* विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ मनाया गया विश्व विकलांग दिवस
पन्ना। रडार न्यूज विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर मनोज खत्री के मुख्य आतिथ्य में सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास पुराना पन्ना में किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में विगत 2-3 दिवसों में जिलेभर में आयोजित की गयी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय किए गए। इस दौरान दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट द्वारा विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण अशोक चतुर्वेदी, सहायक संचालक शिक्षा रामप्रकाश शुक्ला, जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री तपस्या जैन, सहायक परियोजना समन्वयक आबिद अली, प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला पुराना पन्ना चन्द्रभान सेन, भारतीय साइन लेंग्वेज विशेषज्ञ श्रीमती मेघा बगोरा, सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास का स्टॉफ, अभिभावक, पत्रकारगण तथा दिव्यांग बच्चे मौजूद रहे।
सुरक्षित भविष्य के लिए करें प्रयास
