* स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने सफाई व्यवस्था के लिये दिये कड़े निर्देश
भोपाल। रडार न्यूज लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि स्वास्थ्य केन्द्र और अस्पताल परिसर में गन्दगी पाये जाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मंत्री श्री सिलावट आज यहाँ कोलार स्थित स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर रहे थे। मंत्री सिलावट ने निर्देश दिये कि अस्पताल में पानी सप्लाई की टंकियों की हर 15 दिन में सफाई सुनिश्चित हो। पेयजल के लिये ऑरो सिस्टम लगाये जायें।
कोलार स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी में मरीजों की कतार मिलने पर उन्होंने कहा कि पंजीयन के काउन्टर बढ़ाये जायें और ओपीडी कक्ष में मरीजों के लिये बैठनें की व्यवस्था की जाये। निरीक्षण के दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ के कक्ष में उचित परीक्षण टेबल नहीं होने और प्रसूताओं को भोजन नहीं दिये जाने पर मंत्री सिलावट ने सीएमएचओ को तत्काल बेहतर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिये कहा।
मंत्री सिलावट ने कोलार स्वास्थ्य केन्द्र के अतिकुपोषित बच्चों के एनआरसी वार्ड में पलंग के बीच में पर्याप्त स्पेस नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि छोटे से कक्ष में 10 पलंग लगाये गये हैं। दो पलंग के बीच में पर्याप्त स्पेस नहीं रखा गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि वार्ड का विस्तार कर पलंगों के बीच में पर्याप्त दूरी रखी जाये। निरीक्षण के दौरान विधायक रघुराज सिंह कंसाना और पंकज चतुर्वेदी भी साथ थे।