स्टेडियम से बाहर जाए गेंद तो मिले ईनाम- धोनी

1
847

नई दिल्ली। रडार न्यूज चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने मंगलवार को आईपीएल 2018 के रोमांचक में शानदार जीत दर्ज की। धोनी की टीम ने दो साल के बाद आईपीएल में धमाकेदार वापसी की और अपने पहले दोनों मुकाबले जीते। सीएसके ने आईपीएल के उद्घाटन मैच में गत चौंपियन मुंबई इंडियंस को मात दी और फिर अगले मैच में दो बार की चौंपियन केकेआर को हराया। कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि दो साल के बाद चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेलकर मंगलवार को केकेआर को हराकर काफी खुशी हुई। उन्होंने कहा, दो साल के बाद वापसी करके जीत दर्ज करने से बहुत खुशी हुई। दर्शक पहली और दूसरी पार का खेल देखने के लिए हकदार थे। सभी की अपनी भावनाओं का स्तर था, लेकिन डगआउट में हमने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर भरोसा जताया। धोनी ने आगे कहा, सकारात्मक ऊर्जा से मदद मिली। उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के गेंदबाजों का दिन नहीं था, लेकिन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। चेन्नई सुपरकिंग्स ने चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रविंद्र जडेजा ने मैच विजयी छक्का जमाया। इसी दौरान एसएस धोनी ने कहा कि ऐसा नियम बनना चाहिये कि स्टेडियम के बाहर गेंद जाने पर विशेष ईनाम मिले। हालाकि यह बात उन्होंने बेहद मजाकिया लहजे में कही।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here