डेंगू सहित अन्य मच्छर जनित बीमारियों से बचाव करने लोगों को जागरूक करेगा डेंगू निरोधक रथ

0
610
पन्ना में अपने कार्यालय परिसर से डेंगू निरोधक प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस.पाण्डेय।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) डेंगू निरोधक माह जुलाई 2021 के तहत मंगलवार 13 जुलाई को डेंगू निरोधक रथ का समारोहपूर्वक शुभारम्भ मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला पन्ना के द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना डाॅ. आर.एस.पाण्डेय ने अपने कार्यालय परिसर में आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम में दोपहर 1 बजे हरी झण्डी दिखाकर डेंगू प्रचार रथ को रवाना किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य डाॅ जी.पी. आर्या जिला क्षय अधिकारी एवं प्रभारी पैथोलाॅजिस्ट डाॅ. प्रितेश ठाकुर, जिला मलेरिया अधिकारी एच.एम.रावत, बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ डाॅ. के .पी राजपूत, बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई़ डाॅ. एम.एल. चौधरी, डीसीएम दीपक सिंह राजपूत, जिला कुष्ठ सलाहकार डाॅ. संजय अहिरवार, फर्मासिस्ट एवं प्रभारी जिला स्टोर कीपर राजेश तिवारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला मलेरिया अधिकारी एच.एम. रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह रथ क्षेत्र में चिन्हित ग्रामों में भ्रमण कर लोगों को मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेगूॅ, चिकुनगुन्या, जीका बुखार एवं मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा। साथ ही बुखार आने पर जांच कराने एवं समय पर उपचार प्राप्त करने के लिए ग्राम के जनसमुदाय को जानकारी देगा। माईकिंग की सुविधा के साथ एक टीम डेंगू निरोधक रथ पर डेंगू निरोधक माह जुलाई 2021 में चिहिन्त ग्रामों/हाट बाजार में जाकर प्रचार-प्रसार की गतिविधियां संचालित करेगी।