जीआरएस के नियमितीकरण की मांग कांग्रेस के घोषणा पत्र में होगी शामिल

0
1518

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने धरना-स्थल पर पहुंचकर किया वादा

पन्ना। रडार न्यूज नियमितीकरण की मांग को लेकर मध्यप्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार सहायक कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। ग्राम स्तर पर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले सहायक सचिवों की बेमियादी हड़ताल के चलते पंचायतों में कामकाज ठप्प हो गया है। साथ ही आॅनलाईन-आॅफलाईन रिपोर्टिंग भी नहीं हो रही है। जीआरएस की हड़ताल का व्यापक असर ग्राम स्तर पर देखा जा रहा है। उधर प्रदेश सरकार द्वारा इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए सार्थक पहल न करने के कारण पहले से ही अक्रोशित जीआरएस ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। जिला मुख्यालय पन्ना में जनपद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हड़ताली सहायक सचिवों की जायज मांग का पूर्व दिग्विजय सिंह ने समर्थन किया है। एकता यात्रा के तहत् पन्ना प्रवास पर आये कांग्रेस समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के दौरान शनिवार 2 जून को जीआरएस के धरना स्थल पर पहुंचकर उनका ज्ञापन प्राप्त किया और यह भरोसा दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में ग्राम रोजगार सहायकों के नियमितीकरण की मांग को शामिल किया जायेगा। पूर्व मुख्यमंत्री के यह ऐलान करते ही हड़ताली जीआरएस के चेहरे खुशी से खिल उठे, उन्होंने तालियां बजाकर इस घोषणा का स्वागत किया। इस अवसर पर योगेश गौतम अध्यक्ष, कमलेश पाठक, श्रीकृष्ण यादव, रामदास शर्मा, सतीष तिवारी, इब्राहिम खान, कुलदीप पाठक, रमाशकर बागरी, लवकुश विश्वकर्मा, पंकज शर्मा, रूचि बुन्देला, रोशनी पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here