* राज्य शिक्षक संघ ने प्रांतीय आह्वान पर त्रि-सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर विगत दिवस पन्ना में जिला संघ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से सौंपा गया। सोमवार 22 मार्च को रैली के रूप में नवीन संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे शिक्षकों एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े कर्मचारी नेताओं के द्वारा शिक्षकों के हितों से जुड़ीं मांगों को लेकर कलेक्टर के प्रतिनिधि पन्ना एसडीएम बी.बी. पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा गया।
राज्य शिक्षक संघ ने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की है कि, अध्यापक से शिक्षक बने समस्त शिक्षकों को क्रमोन्नति सहित अन्य लाभ प्रथम नियुक्ति दिनाँक से ही प्रदान किए जाएं। इन शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ शिक्षा विभाग के नियमित शिक्षकों की तरह ही दिया जाए। शिक्षकों ने मध्यप्रदेश में प्रारम्भ होने वाली सी.एम. राइस स्कूल योजना का पुरजोर विरोध किया है। शिक्षकों ने इस योजना पर विराम लगाने की भी मांग की है।
ये रहे शामिल
शिक्षकों के हितों से जुड़ीं मांगों के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राज्य शिक्षक संघ पन्ना के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह परमार, अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पन्ना जिलाध्यक्ष अध्यक्ष के.पी.सिंह यादव, विनोद अवस्थी, कमलेश त्रिपाठी, राजकिशोर शर्मा, रामेश्वर खरे, आर.डी. चौरसिया, संजय शुक्ला, शिवकांत बागरी, चंद्रभान सेन, हेमंत सिंह परमार, इंद्रा बुंदेला, अभिमन्यु सिंह, श्रीति श्रीवास्तव श्रीमति संघमित्रा, साधना जैन, साधना पटेल, पूनम पांडेय, पूजा अवस्थी, जयकरन पटेल, पुष्पेंद्र सिंह बागरी, हरिराम माली, देवेश दुबे, महेंद्र यादव, राजकुमार सेन, हेतराम पटेल, रजा खान, भानु प्रकाश खरे, प्रमोद गंगेले, ओम प्रकाश अवस्थी, अजय राय, सचिन जोशी, गोविंद जड़िया, संतोष सिंह, प्रमोद मिश्रा, जितेंद्र केशरी, जितेंद्र खरे, मनोज गुप्ता, सुधीर मिश्रा, अरविंद द्विवेदी, कृष्ण दत्त पांडेय, अनिल त्रिपाठी, अभय शर्मा, विजय प्रजापति, आलोक खरे, दिलीप पटेल, विजय सेन, कमल साहू, सुरेश रैकवार, आकाश जोशी, सी.पी.भारती, कामता साहू, रजोल सिंह, मुबारक खान, महफूज खान, राकेश तिवारी, देव सिंह, समीर त्रिवेदी, संतोष सिंह, अम्बुज श्रीवास्तव, प्रशांत पांडेय, वीरेंद्र कुमार शर्मा, साहब लाल शर्मा, शाकिर खान, आशीष कुमार रावत, संजय सेन, रवि समारी सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।