देश, किसान और रोजगार के लिए दौड़े युवा

0
1186
मैराथन मैं दौड़ने के लिए तैयार बैठे धावक और उनके पीछे खड़े कांग्रेस के नेतागण।

युवक कांग्रेस की मैराथन में धावक राजेन्द्र और अन्नू रहीं अव्वल

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का उत्साह के साथ मनाया गया जन्मदिन

पन्ना। रडार न्यूज़ अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन आज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया गया।  युवक कांग्रेस के पन्ना विधानसभा अध्यक्ष दीपक तिवारी के संयोजन में सुबह युवाओं के लिये मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रन फॉर नेशन, रन फॉर एम्लॉयमेंट, रन फॉर फॉर्मर की थीम पर आयोजित मैराथन दौड़ में दो दर्जन से भी अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया। नगर के अजयगढ़ चौराहा में सुबह 8 बजे आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवजीत सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखायी गयी। उत्साहिक प्रतिभागियों द्वारा अजयगढ़ चौराहा से बड़ा बाजार, बल्देव चौराहा होते हुये सर्किट हाउस चौराहा की दौड़ पूरी की गयी। जिसमें युवा वर्ग में राजेन्द्र कुशवाहा ने प्रथम, गोरे लाल लोध ने द्वितीय, सत्यम तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के वर्ग में कुमारी अन्नू चौधरी प्रथम, निकिता सिंह द्वितीय, दीप्ति झा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न होने के उपरांत विजेता प्रतिभागियों को नगद राशि के रूप में दोनो वर्गो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 2100 रूपयें, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 500 रूपये का पुरूस्कार युवक कांग्रेस की ओर से दिया गया। इसके साथ ही साथ उपस्थित कांग्रेस नेताओं शिवजीत सिंह, मीना यादव, शशिकांत दीक्षित, मनोज गुप्ता, वैभव थापक, मनीष मिश्रा, जीतेन्द्र जाटव द्वारा व्यक्तिशः नगद राशि देकर दौड़ प्रतियोगिता में शामिल अन्य प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी देश के भविष्य है। राहुल गांधी देश के युवाओं के लिये आदर्श है। उन्होने कहा कि देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है और देश का अन्नदाता किसान संकट में है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बेरोजगारों तथा अन्य किसानों को लेकर सर्वाधिक चिन्तित है और इनके लिये कांग्रेस पार्टी पूरे देश में संघर्ष कर रही है। विधानसभा युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष वैभव थापक ने इस मौके पर बताया कि युवा की समस्यायें एवं बेरोजगारी को लेकर युवक कांग्रेस शहर से लेकर गांव-गांव तक युवाओं से फॉर्म भरवाने का काम कर रही है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों पर शुरू किये गये इस कार्यक्रम के जरिये युवाओं का एजेण्डा तैयार होगा और उस एजेण्डे को पार्टी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगे। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पन्ना अनीष खान, मनोज सेन, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, रामदास जाटव सहित युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सौरभ पटैरिया, दीपू दीक्षित, अमित शर्मा, नरेन्द्र तिवारी, अरविन्द विश्वकर्मा, सौरभ रैकवार, राजा तिवारी, अनीष पिंकू सिद्दीकी, पंकज बाजपेयी, राजेश कुशवाहा, मोहम्मद शेख, मोहम्मद फैज, मोहम्मद फैयाद, अब्दुल हमीद, खज्जू राजा, पुनीत तिवारी, विकास तिवारी, आशू पाण्डेय, राजेश मिश्रा, मुलायम यादव, मोहम्मद जफार, कुंतेश शर्मा, रवि साहू, बादशाह खान सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुये। दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन में रेफरी की सराहनीय भूमिका इरफान उल्ला खान द्वारा करायी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here