पन्ना में कड़ी सुरक्षा के बीच डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई

0
749
सांकेतिक फोटो।
पन्ना। रडार न्यूज  जिला मुख्यालय पन्ना के पॉलीटेक्निक महाविद्यालय स्थित मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है। इसके बाद प्रात: 08:30 बजे से ईवीएम से मतगणना प्रारंभ होगी। डाक मतपत्रों की गिनती से कुछ हद तक यह पता चलेगा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों का झुकाव किस दल की ओर रहा है। मतदान कराने में जिनकी ड्यूटी लगाई गई थी उन अधिकारियों-कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया था।