कोरोना अपडेट : बाँधीकला के माँ-बेटे समेत 28 के सैम्पल की रिपोर्ट आई निगेटिव

0
621
अपने जिगर के टुकड़े को हमेशा के लिए खोने के गम में बेसुध होकर विलाप करती हुई माँ। (फाइल फोटो)
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) जिला चिकित्सालय पन्ना के कोविड संदिग्ध वार्ड में भर्ती रहे बाँधीकला गांव के डेढ़ वर्षीय जिस बीमार बच्चे की गत दिवस मौत हो गई थी उसकी जांच रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आई है। मृत बच्चे की माँ के सैम्पल की रिपोर्ट भी निगेटिव बताई गई है। इसके अलावा कोरोना संदिग्ध रहे 26 अन्य व्यक्तियों के सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आने पर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। सीएमएचओ डॉ. एल. के. तिवारी ने बुधवार 10 जून को कोरोना ब्रीफिंग जारी करते हुए बताया है कि 7-8 जून को कुछ व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए सागर भेजे गए थे, जिसमें 28 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। इनमें बाँधीकला गांव के सभी लोगों के सैम्पल शामिल है। उल्लेखनीय है कि पन्ना जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम बाँधीकला का एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा कई दिनों से बीमार था। बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए उसे 6 जून को पन्ना जिला चिकित्सालय के कोविड संदिग्ध वार्ड में भर्ती कराया गया था।
डॉ. एल. के. तिवारी, सीएमएचओ पन्ना।
एम्बुलेंस से पन्ना लाए गए इस बच्चे के साथ उसकी माँ और होम आइसोलेशन में रहा पिता भी पन्ना आए थे। छिंदवाड़ा से वापस लौटे प्रवासी श्रमिक का आइसोलेशन में रहने के दौरान अपने बच्चे से सम्पर्क होने और बच्चे के बीमार होने के मद्देनजर पन्ना जिला चिकित्सालय के कोविड संदिग्ध वार्ड में भर्ती कर माँ-बच्चे के सैम्पल कोरोना की जांच के लिए सागर भेजे गए थे। इस बीच इलाज के दौरान 8 जून को बच्चे की मौत हो गई थी। लेकिन तब तक उसके सैम्पल की जांच का परिणाम नहीं आया था। इस स्थिति में संदिग्ध रहे मासूम के शव को जिला चिकित्सालय प्रबंधन के द्वारा उसके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपने को लेकर उठने लगे। अपने इस फैसले को लेकर कोई संतोषजनक जवाब न दे पाने से घिरे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 8 जून की देर शाम बच्चे के अंतिम संस्कार के ठीक बाद उसके माता-पिता एवं अन्य परिजनों को पन्ना लाकर आइसोलेट कर दिया था। एक सवाल के जवाब में सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने बताया कि मृत बच्चे और उसकी माँ की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद संस्थागत आइसोलेशन में रहे सभी परीजनों को छुट्टी दी जा चुकी है।