कोंग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग : खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की कार्यकारिणी घोषित, जनाधार वाले नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

0
1166
पन्ना में प्रेसवार्ता के दौरान कोंग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग खजुराहो संसदीय क्षेत्र के अध्यक्ष इस्तेयाक अहमद, प्रदेश प्रवक्ता मारूफ अहमद हनफी एवं पार्टी के स्थानीय नेतागण।

पन्ना में लोस अध्यक्ष इस्तेयाक अहमद ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश कोंग्रेस कमिटी पिछड़ा वर्ग विभाग के खजुराहो संसदीय क्षेत्र के अध्यक्ष इस्तेयाक अहमद ने आज पन्ना में लोकसभा क्षेत्र की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। राज्य सभा सांसद एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राजमणि पटेल के अनुमोदन उपरान्त घोषित जंबो कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष 9, महासचिव 9, कोषाध्यक्ष 1, कार्यालय सचिव 1, कार्यालय सह सचिव 1, सचिव 21, प्रवक्ता 6 तथा 19 कार्यकारणी सदस्य बनाये गये हैं। खजुराहो संसदीय क्षेत्र में कोंग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए नवगठित कार्यकारिणी में कई चर्चित और जनाधार वाले नेताओं को महत्पूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
खजुराहो संसदीय क्षेत्र के अध्यक्ष इस्तेयाक अहमद व प्रदेश प्रवक्ता मारूफ अहमद हनफी ने सोमवार को पन्ना में संयुक्त रूप कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि, नवगठित कार्यकारिणी में संसदीय क्षेत्र के समस्त इलाकों के सक्रिय तथा अन्य पिछड़ा वर्ग में आने वाले सभी समाज के नेताओं को शामिल करके उन्हें उचित सम्मान देने का प्रयास किया है।
सेवालाल पटेल वरिष्ठ नेता एवं नवनियुक्त उपाध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग, खजुराहो लोकसभा क्षेत्र।
घोषित की गई कार्यकारिणी में वरिष्ठ नेता सेवालाल पटेल, विजय पटेल, मनीष पटेल, रामधनी पटेल, सब्बीर खां, नरेन्द्र सेनी, जगदीश विश्वकर्मा, तामसिंह, चरण सिंह पटेल को उपाध्यक्ष, शेख हकीम, प्रेमदास कुशवाहा, अजयपाल कुशवाहा, विनोद साहू, विजय पटेल, चन्द्रभान पटेल, पुष्पेन्द्र पटेल, शंकर पटेल, अनिल जयसवाल महासचिव तथा लवकेश पटेल कोषाध्यक्ष, शौकत नियाजी कार्यालय सचिव, पंकज रैकवार कार्यालय सह सचिव बनाये गये है।
वहीं गुमान सिंह यादव, महेन्द्र सिंह यादव, रामदीन चौरसिया, राकेश पटेल, संतोष पटेल, मोहम्मद रफी, विनोद वर्मन, गुलाब पाल, सरफराज खां, नफीस राइन, गुलाम कादिर अंसारी, विष्णु विश्वकर्मा, संतोष पटेल, संदीप विश्वकर्मा, अवधेश सिंह यादव, प्रहलाद सिंह यादव, रोशन पटेल, आकाश चौरसिया, अब्दुल रसीद, इन्जेमामुल हक, हक्की कुशवाहा को सचिव, के एल राय, अरविंद सोनी, उत्तमसिंह लोधी, अरसद खां, अरविंद चौरसिया, ज्ञानी प्रसाद पुष्पद को प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जबकि ताम सिंह पटेल, पूरेन्द्र पटेल, राहुल राय, जाकिर खां, अशोक पटेल, रामकिशोर पटेल, रामदीन पटेल, राममिलन पटेल, रज्जू पटेल, गंगा राम चक्रवर्ती, सिराजुल हक, धनीराम पटेल, रमेश पटेल, कमला यादव, गिरवर पटेल, राजेन्द्र सिंह लोधी, संजय पटेल, आनंद कुमार सिंगरौल, बाला प्रसाद लोधी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

राजबहादुर बने पिछड़ावर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष

राजबहादुर पटेल युवा नेता एवं नवनियुक्त अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग, जिला पन्ना।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल ने युवा तुर्क नेता राजबहादुर पटेल को पिछड़ा वर्ग विभाग पन्ना का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति संबंधी घोषणा आज आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता मारूफ अहमद हनफी द्वारा की गई। गौरतलब है कि पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामेश्वर पटेल का असामयिक दुखद निधन हो जाने के कारण यह पद पिछले दो माह से रिक्त पड़ा हुआ था।
उल्लेखनीय है कि पिछड़े वर्गों में गहरी पैठ रखने वाले सर्वमान्य किसान नेता सेवालाल पटेल को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग खजुराहो लोकसभा क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाए जाने तथा उच्च शिक्षित एवं सक्रिय युवा नेता राजबहादुर पटेल को पिछड़ा वर्ग विभाग पन्ना का जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के फैसले का कोंग्रेसजनों के साथ-साथ आम नागरिकों ने स्वागत किया है। आयोजित पत्रकारवार्ता में कोंग्रेस नेता मनीष मिश्रा, वरिष्ठ नेता पवन जैन, मनोज केशरवानी, सुनील अवस्थी, बीएन जोशी आदि मौजूद थे।