कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कार्यालय कल्दा परिसर में नवनिर्मित जनपुस्तकालय का लोकार्पण किया। यहां बच्चों से संवाद कर शिक्षा का महत्व बताया और जनपुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने ग्राम पंचायत में पुस्तकालय की सौगात की पहल को सराहनीय बताया। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्दा पहुंचकर स्वास्थ्य सेवा व सुविधाओं की जानकारी ली। यहां पंजीयन कक्ष, वैक्सीन डिपो, दवा वितरण कक्ष और दवाईयों का स्टॉक देखा। स्थानीयजनों द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों के अन्य संस्थाओं में अटैच होने के कारण होने वाली असुविधा की जानकारी दी गई। इस पर जिला कलेक्टर द्वारा संलग्न कर्मचारियों का संलग्नीकरण समाप्त करने की बात कही गई। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित स्टॉफ नर्स सहित अन्य कर्मचारियों को संस्थागत प्रसव के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेटरनिटी वार्ड और लेबर रूम की व्यवस्थाओं को भी देखा।
कलेक्टर ने पवई बांध समूह जल प्रदाय योजना के तहत 158 ग्रामों में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्मित पवई बांध समूह जल प्रदाय योजना के जल शोधन संयंत्र और इनटेकवेल का अवलोकन किया। सारंगपुर में स्थापित 20.62 एमएलडी क्षमता का डब्ल्यूटीपी संयंत्र बनकर तैयार हो चुका है। उन्होंने जल निगम के महाप्रबंधक से यहां उपलबध सुविधाओं और मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। साथ ही परीक्षण लैब का अवलोकन भी किया। परिसर में नेटवर्क सुविधा के विस्तार के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। अधिकारियों ने यहां पौधरोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, एसडीएम भारती मिश्रा एवं श्रुति अग्रवाल, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।