इसके उपरांत अजयगढ़ पुलिस थाने में पहुंचकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय लोगों एवं पत्रकारों से चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान बाजार खोलने के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिन स्थानों पर मार्ग के दोनों ओर सघन दुकानें उन बाजारों में पृथक पृथक दिन दाहिने और बाएं की तरफ की दुकानें खोली जाए। यदि बाजार में निर्देशानुसार शारीरिक दूरी, चेहरे को कपड़े से ढकने के निर्देशों का पालन नहीं किया जाता तो संबंधित दुकानदार की दुकान खोलने से रोक दिया जाए। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि आम जनता एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण समय-समय पर कहीं भी धारा 144 के तहत जारी किए गए आदेशों और छूट का उल्लंघन किया जाता है तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को दी जाए। जिससे त्वरित कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर भ्रमण के दौरान उन्होंने कृषि उपज मंडी अजयगढ़ का निरीक्षण करने के साथ निर्देश दिए कि खरीदे गए माल का त्वरित परिवहन कर सुरक्षित भण्डारण कराएं।