कैनवास पर चित्र उकेरकर बच्चों ने समझाया पर्यावरण संरक्षण का महत्व

0
219
बाल दिवस पर बाल गृह में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।

*     बाल दिवस पर बाल गृह में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

पन्ना। (www.radarnews.in) प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भावना साधौ की अध्यक्षता में 14 नवम्बर को बाल दिवस के विशेष अवसर पर बाल गृह पन्ना में निवासरत बालकों के मध्य पर्यावरण संरक्षण की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालकों को पुरस्कार वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया।

बच्चों को वितरित की खेलकूद सामग्री

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला न्यायाधीश व प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने सभी बालकों को चॉकलेट, खेलकूद और चित्रकला सामग्री का वितरण भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालकों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों से संवाद कर शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी भी दी गई। साथ ही आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। बाल गृह के निरीक्षण के दौरान जरूरी सुधार के लिए निर्देश भी दिए गए। जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, बाल संरक्षण अधिकारी पवन कुमार साहू, बाल गृह प्रबंधक संजय मिश्रा, चाइल्ड हेल्पलाइन के राजेन्द्र विश्वकर्मा एवं मांशी जैन और देखरेखकर्ता देवकी कुशवाहा भी उपस्थित रहीं।