मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहन्ती ने कार्यभार ग्रहण किया

0
734
प्रदेश के नव-नियुक्त मुख्य सचिव एस.आर.मोहन्ती ने मंगलवार एक जनवरी 2019 को मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण किया।
भोपाल। रडार न्यूज  नव-नियुक्त मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहन्ती ने एक जनवरी 2019 को प्रात: 10:30 बजे मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत श्री मोहन्ती ने नवीन एनएक्ससी भवन क्रमांक-दो का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत मीडिया से चर्चा भी की ।अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग प्रभाँशु कमल, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव जेल विनोद सेमवाल, अपर मुख्य सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग श्रीमती सलीना सिंह, अपर मुख्य सचिव पशुपालन मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने श्री मोहन्ती को बधाई तथा शुभकामनाएँ दीं।