मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा 615 करोड़ रुपये की लागत से मंत्रालय की नवनिर्मित एनेक्सी लोकार्पित

0
939
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रालय के नवनिर्मित एनेक्सी भवन का लोकार्पण किया।
भोपाल। रडार न्यूज    मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज राज्य मंत्रालय के वल्लभ भवन की नवनिर्मित एनेक्सी का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री नाथ द्वारा लोकार्पित एनेक्सी भवन का निर्माण 615 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। भवन में कुल पाँच मंजिलें हैं। कुल 40 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में बहुमंजिला भवन का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय पाँचवी मंजिल पर स्थित है। इस अवसर पर मुख्य सचिव बी.पी. सिंह, पुलिस महानिदेशक आर.के. शुक्ला सहित अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं मंत्रालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।