केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने ठेकेदारों को दी धमकी-‘गड़बड़ की तो वहीं गाड़ दूंगा‘

0
430

बैतूल आये केन्द्रीय मंत्री ने सड़क ठेकेदारों को जमकर लगाई फटकार

भोपाल। रडार न्यूज  केंद्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को बैतूल में सड़क बना रहे ठेकेदारों को जमकर लताड़ लगाई। नितिन गडकरी ने धमकाने वाले अंदाज में कहा कि अगर काम में गड़बड़ हुई तो गिट्टी के बिना आपको गाड़ दूंगा। तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में भाग लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के साथ बैतूल आये केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि- उन्होंने करोड़ों रुपये की सड़कें स्वीकृत की हैं, जिसकी मालिक जनता है। जितने भी ठेकेदार आपके यहां काम कर रहे हैं कोई मेरे पास दिल्ली नहीं आता। एक पैसे का करप्शन नहीं है। मैंने उन्हें बोल दिया है कि अगर गड़बड़ करोगे तो गिट्टी के बिना तुम्हें वहीं गाड़ दूंगा।

पर्याप्त बजट है उपलब्ध-

श्री गडकरी ने इस दौरान मंच से कहा कि उनके विभाग में रुपये की कमी नहीं है। जितना चाहे वे देने को तैयार हैं। इसी के साथ नितिन गडकरी ने कहा कि सिंचाई के लिए केंद्र सरकार राज्यों की भी मदद कर रही है, सिंचाई के लिए एमपी को हजारों करोड़ रुपये दिए गए। श्री गडकरी ने आगे कहा कि 21वीं सदी में राजनीति जाति और पैसे की नहीं है। शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने अच्छा काम किया है। वहीं गन्ना किसानों के भुगतान पर बोलते हुए श्री गडकरी ने कहा कि गन्ना किसानों को समय से भुगतान किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here