* जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने लगाया बड़ा आरोप
* पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपकर विभागीय जांच कराने की उठाई मांग
पन्ना। (www.radarnews.in) जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (JAYS) द्वारा विगत दिनों पन्ना जिले के गुनौर थाना अंतर्गत शंकरगढ तिराहा में बस चालक, परिचालक व यात्रियों के साथ मारपीट करने तथा बस आदिवासी क्लीनर युवक को निर्वस्त्र कर अमानवीयता के साथ मारपीट किये जाने की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि गुनौर थाना पुलिस द्वारा प्राथमिक रूप से पीड़ित आदिवासी युवक के साथ हुए घटनाक्रम को छुपाने का कार्य किया गया है तथा कानून के अनुसार कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे स्पष्ट है कि गुनौर थाने के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं किया गया। जिसके लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच समिति का गठन कर कार्यवाही की जाये। और लापरवाह अधिकारियों को पद से हटाया जाये।
ज्ञापन में उल्लेख है कि, अमानवीय घटना का शिकार होने से पीड़ित आदिवासी युवक ओैर उसका परिवार के आहत हुआ है। साथ ही आदिवासी समाज अपने आपको अपमानित महसूस कर रहा है। जयस संगठन की मांग है कि पीड़ित आदिवासी युवक कीे आर्थिक मदद दी जाये साथ ही साथ आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन सौंपने वालों में जयस अध्यक्ष मुकेश कुमार गौंड़, जिला प्रवक्ता जयराम यादव, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रामपाल सिंह, सुनील टाइगर, नंदकिशेार अहिरवार, अखिलेश कौंदर ब्लाक अध्यक्ष सहित काफी संख्या में जयस संगठन के सदस्य शामिल रहे।
घटनाक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक को क्लिक करें-
बस कांड | आदिवासी क्लीनर को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में एससी-एसटी एक्ट की धाराएं बढ़ाई