ब्रेकिंग न्यूज | बीएसएनएल के ऑफिस में भड़की प्रचंड आग, आसपास के इलाके में मची भगदड़, जान बचाकर भागे कर्मचारी-अधिकारी

0
927
पन्ना के बीएसएनएल कार्यालय के परिसर में लगी आग से उठता काला धुँआ।

कार्यालय परिसर में रखे ख़राब उपकरणों और वायर में लगी आग

आगजनी की घटना के कारणों का फ़िलहाल नहीं चला पता

आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया

शादिक खान, पन्ना। रडार न्यूज़   मध्य प्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय में भारत संचार निगम लिमिटेड के जिला अभियंता कार्यालय में आज दोपहर के समय करीब 11:30 बजे अचानक आग भड़क उठी। कार्यालय परिसर में रखे खराब उपकरणों एवं वायर में भड़की आग इतनी प्रचंड थी कि आसमान में उठता काला धुँआ 5 किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था। आगजनी की घटना से बीएसएनएल कार्यालय और अजयगढ़ चौराहा के आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। जान बचाने के लिए बीएसएनल के अधिकारी-कर्मचारी बदहवाश हालत में सुरक्षित स्थान की ओर भागते हुए नजर आए। समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। आग लगने की सूचना मिलने पर पन्ना कोतवाली पुलिस और नगर पालिका के दमकल वाहन तुरंत मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने पानी की बौछारें छोड़ते हुए आधा घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस सांस ली। समाचार लिखे जाने तक आगजनी की घटना में हुई क्षति की अधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिल सकी।