* जूनियर राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन
भोपाल। रडार न्यूज पंजाब के मोहाली में 12 से 18 दिसम्बर, 2018 तक खेली गई जूनियर राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की आयुषी अवस्थी ने रजत पदक तथा अकादमी के रूचिर श्रीवास ने कांस्य पदक अर्जित किया। चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम भारवर्ग में आयुषी अवस्थी ने पहले और दूसरे बाउट में क्रमशः अरूणाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड की खिलाड़ी को मात दी। क्वाटर फायनल मुकाबले में दिल्ली तथा सेमी फायनल में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी को परास्त कर आयुषी अवस्थी ने रजत पदक जीता।
इसी तरह रूचिर श्रीवास ने 46 किलोग्राम भारवर्ग में पहली बाउट में उत्तराखण्ड के खिलाड़ी को परास्त किया तथा क्वाटर फायनल में हरियाणा के खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों ने चैम्पियनशिप में अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशनलाल के नेतृत्व में भागीदारी कर पदक अर्जित किए। पदक विजेता खिलाड़ियों ने आज संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन से भेंट की। खेल संचालक डाँ. थाउसेन ने दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।