भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह 9 को आयेंगे  रैपुरा

34
1173

स्वागत को लेकर शुरू हुईं तैयारिया

पन्ना। रडार न्यूज भारतीय जनता पार्टी के  नवागत प्रदेशाध्य्क्ष  राकेश  सिंह  9 मई को सागर में आयोजित  बैठक में शामिल होने  के लिए रैपुरा कस्बा से होकर गुजरेंगे।  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के  जिले में  प्रथम आगमन को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी नेताओं ने  उनके स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। गत दिवस इस सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक रैपुरा कस्बा में आयोजित हुई। जिसमें पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पन्ना सतानंद गौतम विशेष रूप से उपस्तिथ रहे। श्री गौतम ने बैठक में बताया कि जिला संगठन की ओर से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले, प्रदेश मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह और वे स्वयं करेंगे। बैठक में उपस्थित प्रदेश मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवागत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश  सिंह का  पहली बार जिले में आगमन हो रहा है, यह हमारे लिए यह हर्ष का विषय है। आगामी चुनाव के मद्देनजर प्रदेशाध्यक्ष का मार्गदर्शन हमें प्राप्त होगा। श्री सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर भाजपा प्रदेशाध्य्क्ष का आत्मीय स्वागत करना है और उनके निर्देशानुरूप आगामी विधानसभा चुनाव में काम करते हुए जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत का कमल खिलाना है। किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमेश सोनी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत के लिये मार्ग के दोनों ओर पार्टी के झंडे बैनर, फ्लैक्स लगाकर आकर्षक सज्जा की जायेगी। साथ ही स्वागत द्वारा बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में रैपुरा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह का बुंदेली परम्परा के अनुसार एतिहासिक स्वागत होगा। इस बैठक में आशीष तिवारी, मंडल अध्यक्ष राकेश जैन सहित रैपुरा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

34 COMMENTS

  1. It’s great to see the excitement and preparation for BJP Pradeshadhyaksh Rakesh Singh’s visit, especially with leaders and supporters coming together for such a meaningful event. Moments like these remind me of how meaningful real presence and support can feel—just like the way I accompany someone as a rental girlfriend in Australia, offering connection, warmth, and genuine companionship when it matters most. Sometimes, it’s not just the event, but the feeling of being valued, welcomed, and supported that leaves a lasting memory.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here