भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजना को पीआईबी से मिली मंजूरी

0
638
सांकेतिक फोटो।

मंत्री माया सिंह ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का माना आभार

भोपाल। रडार न्यूज  केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के प्रोजेक्ट इन्‍वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) ने प्रदेश की भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। मंत्री श्रीमती सिंह ने भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत की सोच का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विशेष रूचि के कारण ही मध्यप्रदेश को रिकार्ड समय में पी.आई.बी. से परियोजना की मंजूरी मिल सकी है। श्रीमती सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिले सहयोग को प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण बताया है। नगरीय विकास मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशन में भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजना शीघ्र ही क्रियान्वित की जाएगी। प्रदेश के इतिहास में यह मुख्यमंत्री की उत्कृष्ट उपलब्धि के रूप में दर्ज होगी।